Jaipur Cosmetic Laser Institute : जयपुर के लोगों के लिए खुशखबरी है। अब शहर में ही देश का पहला कॉस्मेटिक लेजर इंस्टीट्यूट खुलने जा रहा है। यहां पर त्वचा और बालों से जुड़ी कई तरह की समस्याओं का इलाज लेजर तकनीक से किया जाएगा। पहले लोगों को ऐसे इलाज के लिए बड़े शहरों या बाहर जाना पड़ता था, लेकिन अब यह सुविधा यहीं मिलेगी। सवाई मानसिंह अस्पताल के इंस्टीट्यूट में आधुनिक मशीनें और इंटरनेशनल लेवल की सुविधाएं होंगी, जिससे लोगों को बेहतर और सुरक्षित ट्रीटमेंट मिल सकेगा। इसके शुरू होने से जयपुर ही नहीं बल्कि आसपास के जिलों और राज्यों के लोग भी लाभ उठा पाएंगे।
चर्म रोग के मरीज के लिए मिलेगा फायदा
आपको बता दें कि कॉस्मेटिक लेजर इंस्टीट्यूट ऑफ डर्मेटोलॉजी की शुरूआत होने चर्म रोगों के मरीज के लिए सबसे ज्यादा फायदा पहुंचाने वाला है। सवाई मानसिंह अस्पताल के चरक भवन में 7 करोड रुपए की लागत से इंस्टिट्यूट तैयार किया जाएगा। इंस्टिट्यूट 3 महीने में शुरू हो जाएगा।
मस्से हटाने और पिगमेंटेशन का इलाज
इस इंस्टीट्यूट में आप स्किन से जुड़ी सभी प्रकार की समस्याओं से निजात पा सकते हैं। जैसे कि अनचाहे बालों को खत्म करना, घाव भरने, सफेद दाग, बालों की ग्रोथ बढ़ाने, जन्म से बने दाग-धब्बों, टेंटूz पिगमेंटेशन और बालों को दोबारा उगाने की इलाज किया जाएगा।
आधुनिक तकनीकी से इलाज
इस इंस्टीट्यूट में कॉस्मेटिक प्रोसिजर से जुड़े सभी इलाज आधुनिक मशीनों के द्वारा किया जाएगा। जिसके द्वारा चमड़ी के रोगों की गहराई से जांच के लिए डर्मास्कोप । बाल झड़ने का कारण, मोटाई और स्कैल्प की जांच के लिए ट्राइकोस्कोप और और स्क्रीन से जुड़ी समस्याओं के लिए फ्रेक्शनल कार्बन डाइ ऑक्साइड यह सुविधा मिलेगी।
देश का पहला इंस्टीट्यूट
कॉस्मेटिक लेजर इंस्टीट्यूट ऑफ डर्मेटोलॉजी देश की पहली इंस्टिट्यूट होगी। अगर विदेश स्तर पर बात की जाए तो लंदन के बाद यह दूसरा इंस्टिट्यूट होगा। इंस्टीट्यूट में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बनाने की योजना है, जहां इलाज के साथ डॉक्टरों को ट्रेनिंग दी जाएगी। सवाई मानसिंह अस्पताल में स्किन से जुड़े समस्याओं को लेकर हर साल चार लाख से ज्यादा मरीज आते हैं। इस इंस्टीट्यूट में लोगों को सस्ता और बेहतर इलाज मिलेगा।
यह भी पढ़ें...Health Risks Of Copper Water: जानें तांबे के बर्तन में पानी पीने के नुकसान और किन लोगों को रहना चाहिए इससे सावधान