rajasthanone Logo
Agriculture Scholarship: राजस्थान सरकार ने कृषि क्षेत्रों में लड़कियों को आगे बढ़ाने के लिए विशेष स्कॉलरशिप योजना शुरु की है। आइए जानते है पूरी जानकारी।

Rajasthan Agriculture Scholarship : राजस्थान सरकार ने कृषि क्षेत्रों में लड़कियों को आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहन देते हुए विशेष स्कॉलरशिप योजना शुरु की है। इस योजना के अंतर्गत कृषि विषय के साथ पढ़ाई कर रही छात्राओं को 11वीं से लेकर पीएचडी करने वाली छात्राओं को स्कॉलरशिप के रूप में आर्थिक अनुदान दिया जाएगा। इस योजना के तहत 11वीं तथा 12वीं कक्षा की छात्राओं को 15000 रूपए हर साल दिया जाएगा। इसी तरह उद्यानिकी, डेयरी, कृषि अभियांत्रिकी व खाद्य प्रसंस्करण से स्नातक की पढाई करने वाली लड़कियों को प्रति वर्ष 25000 रूपए का वजीफा दिया जाएगा। इस प्रोत्साहन के परिणामस्वरूप लड़कियों का रूझान कृषि क्षेत्र की ओर बढ़ रहा है।

प्रोत्साहन राशि व पात्रता

इस संबंध में कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक विनोद कुमार जैन बताते हैं कि राज्य सरकार की ओर से कृषि विषय में परास्नातक कर रही छात्राओं को दो वर्ष के लिए 25000 रुपए प्रत्येक वर्ष दिए जाएंगे। वहीं कृषि विषय में शोध कर रही छात्राओं को लगातार तीन साल तक 40,000 रुपए प्रति वर्ष स्कॉलरशिप मिलेगी। लाभार्थी छात्राओं को राजस्थान का मूल निवासी होना अनिवार्य है। इसके साथ ही इन छात्राओं को राजकीय या राज्य सरकार से मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थानों से पढ़ाई करनी चाहिए। आवेदनकर्ता छात्रा को पिछले वर्ष की मार्कशीट सबमिट करनी होगी। उपरोक्त स्कॉलरशिप के लिए राज किसान साथी पोर्टल के जरिए आवेदन मांगे गए हैं।

आवश्यक दस्तावेज

इस संबंध में श्री विनोद कुमार जैन ने बताया कि इस छात्रवृत्ति को पाने के लिए छात्रा खुद की एसएस ओआईडी को साथ राज किसान साथी पोर्टल पर संबंधित स्कूल, पोर्टल, कॉलेज, विश्वविद्यालय में पढ़ने के प्रमाण पत्र के साथ ऑनलाइन आवेदन कर सकती है। आवेदन करते समय छात्रा को अपनी मार्कशीट व राजस्थान के मूल निवासी होने का प्रमाण पत्र देना अपरिहार्य होगा। जिस कक्षा में छात्रा अध्ययन कर रही है, उस संस्था के प्रधान को यह प्रमाणित करना होगा कि वह कृषि विषय से संबंधित किसी राजकीय या मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान में पढ़ाई कर रही है।

ये भी पढ़ें...Palanhar Scheme : बच्चों के पालन के लिए सरकार देती है आर्थिक सहायता, जानिए कैसे उठाएं इस योजना का लाभ

5379487