rajasthanone Logo
Pm Garib Kalyan Anna Yojana : 6 महीने से राशन नहीं लेने वाले कार्ड धारकों का राशन कार्ड निष्क्रिय होगा। ई केवाईसी के जरिए दोबारा पात्रता तय होगी।

Pm Garib Kalyan Anna Yojana : फर्जी राशनकार्ड धारकों को अब सतर्क होने की जरूरत है। सरकार ने फर्जी राशन कार्ड धारकों पर कार्रवाई करने की तैयारी शुरू कर दी है। 25 लाख राशन कार्ड जांच के घेरे में आ गए हैं। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत करोड़ जरूरतमंदों तक हर महीने निशुल्क राशन पहुंचाई जाती है। इस योजना का मकसद यह है कि समाज के गरीब और कमजोर तबके को रोजाना भरपेट भोजन मिल सके। हालांकि अब इसमें गड़बड़ी और फर्जीवाड़े के मामले भी सामने आने लगे हैं। जिसको रोकने के लिए सरकार ने फर्जी राशन कार्ड धारकों पर कार्रवाई करने की तैयारी शुरू कर दी है।

22 जुलाई से लागू होगा नया आदेश

आपको बता दें कि सरकार ने नया आदेश जारी किया है। जिसके तहत 6 महीने से राशन नहीं लेने वाले कार्ड धारकों का राशन कार्ड रद्द किया जाएगा। केंद्र सरकार ने 22 जुलाई को एक नया आदेश जारी किया है। पहले से बने हुए नियमों में बदलाव किया गया है। इसमें नया नियम जोड़ा गया है। 

25 लाख से ज्यादा डुप्लीकेट राशन कार्ड 

फिलहाल देशभर में करीब 23 करोड़ राशन कार्ड सक्रिय हैं। अनुमान है कि अलग-अलग राज्यों में 7% से लेकर 18% तक कार्डों को रद्द किया जा सकता है। सरकार को शक है कि इनमें से 25 लाख से ज्यादा राशन कार्ड फर्जी या डुप्लीकेट हो सकते हैं। भारत सरकार ने राज्यों को नया नियम सख्ती से लागू करने का आदेश दिया है। इसका मकसद है अब पत्र हिट ग्रहों को बाहर निकलना।

घर घर जाकर किया जाएगा सर्वे 

सरकार द्वारा संशोधित आदेश के अनुसार अगर कोई लाभार्थी 6 महीने तक राशन नहीं लेता है तो उसका राशन कार्ड निष्क्रिय कर दिया जाएगा इसके बाद अगले 3 महीने के भीतर संबंधित विभाग द्वारा घर-घर जाकर सर्वे और सत्यापन किया जाएगा और ई केवाईसी के जरिए दोबारा पात्रता तय होगी। 

यह भी पढ़ें...Urja Vibhag: ट्रांसमिशन लाइनो में के टावर के लिए अवाप्त भूमि के बदले किसानों को मिलेगा ज्यादा मुआवजा, जानिए कितना होगा मूल्य

 

5379487