rajasthanone Logo
Rajasthan Free Medical Tests : राजस्थान सरकार अब लोगों को बेहतर इलाज देने के लिए जांच करने वाली लैब्स को नया और आधुनिक बना रही है। इसलिए सरकार ने फैसला किया है कि इन जांच केंद्रों को मदर हब और स्पोक मॉडल के तहत विकसित किया जाएगा।

Rajasthan Free Medical Tests : राजस्थान सरकार अब चिकित्सा सुविधाओं को बेहतर और सबके लिए सुलभ बनाने के लिए राज्य के हर जिले, गांव और कस्बों में राजस्थान सरकार अब लोगों को बेहतर इलाज देने के लिए जांच करने वाली लैब्स को नया और आधुनिक बना रही है। इन जांच केंद्रों को अब मदर हब और स्पोक मॉडल के आधार पर तैयार किया जाएगा। बेहतर और सस्ती सुविधा इससे मिलेगी। मदर लैब ,हब लैब और स्पोक मॉडल के जरिए राज्य के जिला अस्पतालों में कई प्रकार की जांच की जाएगी। उप जिला और सैटेलाइट अस्पतालों में 117, और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर कई तरह की जांच सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। 101, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व डिस्पेंसरियां में 66 तरह की जांच सुविधा आउटसोर्स लेवल पर मुहैया कराई जाएगी।

इस मॉडल को अपनाने से जांच गुणवत्ता में होगा सुधार

राज्य के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने इस मॉडल से संबंधित एमओयू पर हस्ताक्षर किए। इसके साथ ही इस एमओयू पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के निदेशक डॉ.अमित यादव, कृष्णा डायग्नोस्टिक लिमिटेड की कार्यकारी निदेशक पल्लवी जैन तथा टेली कम्युनिकेशंस इंडिया लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक अरुण डागर ने भी हस्ताक्षर किए। इस प्रकार इस मॉडल के जरिए जांच करने की गुणवत्ता में वृद्धि होगी और लोगों का भरोसा भी बढ़ेगा। इनमें उपलब्ध कराई जाने वाली सुविधाओं में मदर लैब तथा हब लैब में यूएसएफडीए यूरोपियन सीई सर्टिफाइड बेहतरीन गुणवत्ता वाले उपकरण लगाए जाएंगे।

निशुल्क जांच सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए सराहनीय सरकारी पहल

इस तरह की स्पॉक प्रयोगशालाओं में सैंपल लेने से लेकर क्वालिटी जांच व रिपोर्टिंग संबंधी सभी कामों का रिकॉर्ड सर्विस प्रोवाइडर के द्वारा क्रमवार लेबोरेट्री इनफार्मेशन मैनेजमेंट सिस्टम के ज़रिए ऑनलाइन संचालित होंगी। आम जनता के लिए निशुल्क जांच सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए केन्द्र सरकार की ओर से हब व स्पॉक मॉडल बनाने की पहल एक जनहितकारी और अति महत्वपूर्ण कार्य है।

यह भी पढ़ें...Health Care Update: राजस्थान में मरीजों का डाटा किया जा रहा डिजिटल, पूरे राज्य में कहीं भी करा पाएंगे इलाज, ये होंगे फायदे

 

5379487