rajasthanone Logo
Rajasthan TOD Policy: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सभी मेट्रो स्टेशन बस स्टेशन और रेलवे स्टेशन के बाहर TOD पॉलिसी के तहत डेवलपमेंट करने का फैसला किया है।

Rajasthan TOD Policy: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देशन में राजस्थान चौमुख दिशा में प्रगति के मार्ग पर तेजी से आगे बढ़ रहा है। इस बीच मुख्यमंत्री ने सभी रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड के आसपास मिनी शहर बसाने का फैसला किया है। बता दें कि मुख्यमंत्री ने ट्रांजिट ओरिएंटेड डेवलपमेंट नीति को आखिरकार मंजूरी दे दी है और इस नीति के तहत प्रदेश में जितने भी रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड हैं, या फिर मेट्रो स्टेशन है, उसके 800 मीटर के दायरे में मिनी शहर बसाए जाएंगे।

कैबिनेट बैठक में पेश किया जाएगा TOD

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भजनलाल सरकार ने प्रदेश के कई शहरों में ट्रांजिट ओरिएंटेड डेवलपमेंट करने की प्लानिंग कर ली है। इसमें ऐसे तमाम शहर शामिल होंगे, जहां ज्यादातर लोग मेट्रो, रेलवे या फिर बस से यात्रा करते हैं। उन स्टेशनों के आसपास घर दफ्तर दुकान और तमाम जरूरी सुविधा विकसित किए जाएंगे, ताकि लोगों को कहीं दूर जाने की जरूरत नहीं पड़े। बता दें कि TOD नीति को मुख्यमंत्री की ओर से मंजूरी मिल चुकी है और इसे कैबिनेट बैठक के लिए भेज दिया गया है।

कैसे TOD का किया जाएगा चयन

गौरतलब है कि जहां पीक अवर्स में एक ही दिशा में प्रति घंटा 5,000 या उससे अधिक लोग यात्रा करते हैं, ऐसे तमाम स्टेशनों को TOD घोषित किया जा चुका है और इन्हीं TOD के 800 मीटर के दायरे को डेवलप किया जाएगा। इन जगहों को कुछ इस प्रकार विकसित किए जाएंगे कि एक हेक्टेयर से कम भूमि पर केवल उन्हीं योजनाओं को मंजूरी मिलेगी, जो पूरी तरह इंटेंस डेवलपमेंट एरिया के दायरे में आते हैं। वहीं एक हेक्टेयर या उससे अधिक भूमि पर योजनाओं में मिनिमम 25 फीसदी हिस्सा इंस्टेंट डेवलपमेंट एरिया में शामिल किया जाएगा। 

5379487