rajasthanone Logo
Dhan Dhanya Yojana: केंद्र सरकार की ओर से बुधवार को कैबिनेट बैठक में पीएम धन-धान्य कृषि योजना को लेकर बड़ा फैसला लिया गया। बता दें कि योजना के तहत देशभर के 100 जिलों के लगभग 1.7 करोड़ किसानों पर सालाना 24 हजार करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे।

Farmer News: देशभर के 100 जिलों के लगभग 1.7 करोड़ किसानों को केंद्र सरकार की ओर से बड़ा तोहफा दिया जाएगा। बता दें कि पीएम धन-धान्य कृषि योजना की शुरुआत अक्टूबर माह से की जाएगी। इसके लिए केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को मंजूरी दे दी है। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस योजना से कृषि उत्पादन के साथ साथ देश के किसानों की आय में भी बढ़ोतरी होगी। 

सालाना खर्च किए जाएंगे 24 हजार करोड़ रुपए 

जानकारी के लिए बता दें कि इस योजना के तहत सरकार की ओर से छह साल तक सालाना 24 हजार करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। इस योजना को कुल 11 विभागों की 36 मौजूदा योजनाओं के समन्वय से लागू किया जाएगा। इसके क्रियान्वयन व निगरानी के लिए जिला, राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर समितियों का गठन किया जा रहा है। 

ये भी पढ़ें:- Mushroom Farming: बीकानेर के किसानों के लिए सुनहरा मौका, मशरूम उत्पादन में मिलेगा सरकारी सहयोग

जानें कैसे मिलेगा किसानों को लाभ? 

योजना का उद्देश्य है कि देश किसान अधिक से अधिक कृषि उत्पादनों को बढ़ाएं, टिकाऊ कृषि पद्धतियों को अपनाएं। इसके लिए पंचायत व ब्लॉक स्तर पर कटाई के बाद भंडारण क्षमता बढ़ाई जाएगी। इसके अलावा किसानों को सिंचाई के लिए भी विभिन्न सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। वहीं इससे किसानों को आसानी से कर्ज दिलाने में भी मदद होगी। 

हर महीने होगी प्रगति की निगरानी 

सभी धन-धान्य जिले में योजना की प्रगति की निगरानी हर माह की जाएगी। 117 मुख्य इंडिकेटर के माध्यम से यह निगरानी रखी जाएगी। नीति आयोग भी जिला योजनाओं की समीक्षा करेगा। प्रत्येक जिले में समीक्षा के लिए केंद्रीय नोडल अधिकारी नियुक्त किए जाएंगे। 

कैबिनेट में लिए गए अन्य बड़े फैसले 

इस बैठक में सरकार की ओर से अन्य बड़े फैसले लिए गए जैसे नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता बढ़ाने के लिए एनटीपीस बीस हजार करोड़ रुपए का निवेश करेगी। इस साल 2032 तक साठ गीगावॉट क्षमता हासिल की जा सकेगी। साथ ही नवरत्न कंपनी एनआईआरएल में सात हजार करोड़ का निवेश कर सकेगी।

5379487