rajasthanone Logo
Rajasthan Govt. Schemes: राजस्थान सरकार के द्वारा शिक्षक परिवारों के बच्चों का पढ़ाई का खर्चा उठाया जाएगा। जानिए इसका लाभ कैसे उठा सकते हैं। 

Rajasthan Govt. Schemes: राजस्थान सरकार के द्वारा लगातार बच्चों की शिक्षा को लेकर विशेष कदम उठाए जा रहे हैं। इसके साथ ही शिक्षा के क्षेत्र में नई- नई योजनाएं शुरु की जा रही हैं। इन सभी योजनाओं को लाने का उद्देश्य बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाना है। वहीं शिक्षा के साथ राज्य सरकार के द्वारा कई और क्षेत्रों में भी योजनाएं निकाली जा रही हैं। राजस्थान के वर्तमान सरकार के द्वारा महिलाओं और बच्चों के साथ युवाओं के कल्याण को लेकर भी योजनाएं बनाई जा रही है। 

शिक्षकों के बच्चों काे बड़ी सौगात

राजस्थान सरकार के द्वारा शिक्षकों के परिवारों को विशेष सौगात दी जा रही है। जिसमें शिक्षकों के बच्चों को शिक्षा के उच्च स्तर पर पहुंचाने के लिए एक नई छात्रवृति योजना चलाई जा रही है। इस योजना के अंतर्गत शिक्षकों के बच्चों को छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। सरकार के द्वारा चलाई गई इस योजना में शिक्षकों के बच्चों को हायर एजुकेशन के लिए 3000 से 7500 रुपये तक की राशि का सहयोग प्रदान किया जाएगा। वहीं बता दें कि इस योजना का लाभ उठाने के लिए आप तक 18 अगस्त आवेदन कर सकते हैं। 

कितनी राशि का सहयोग और किसको मिलेगा 

इस योजना में बच्चों को वित्तीय सहायता पाठ्यक्रम के आधार पर प्रदान की जाएगी। जिसमें कॉलेज के प्रत्येक सेशन के लिए 3000 रुपये की सहयोग राशि निर्धारित की गई है। वहीं पॉलिटेक्निक, नर्सिग के साथ फार्मेसी के लिए 4500 रुपए। इसके अलावा भी अन्य पाठ्यक्रमों में वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। वहीं बता दें कि इसके साथ ही इस योजना का लाभ केवल शिक्षकों के बच्चे ही उठा सकते हैं। उसमें में भी जो शिक्षा संस्था से पिछले 5 सालों से कार्यरत है। साथ ही अजमेर बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाओं की जांच तीन या उससे अधिक बार कर चुका हो। 

कैसे उठाए इस योजना का लाभ

इस योजना के लिए आपको 18 अगस्त से पहले आवेदन करना अति आवश्यक है। वरना आप इससे वंचित रह जाएगें। इसके लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जिसके लिए आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसके सभी नियम पढ़कर आवेदन कर सकते हैं। वहीं आवश्यक दस्तावेजों के साथ प्रमाण पत्रों को ऑनलाइन के माध्यम से अपलोड करना होगा। इस प्रक्रिया को पूर्ण करने के बाद ही आप इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।

इसे भी पढ़े:- 4th Grade Exam: राजस्थान में चतुर्थ श्रेणी भर्ती परीक्षा का शेड्यूल हुआ जारी, जानें कब होंगे एग्जाम और सभी दिशा निर्देश

 

5379487