Deeg Crime News: डीग जिले के नगर थाना क्षेत्र के गांव आरसी में सोमवार को उधारी के पैसों को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया। जिसमें एक पक्ष की तरफ से फायरिंग की गई। इस घटना में पिता पुत्र सहित तीन जने घायल हो गए। वहीं घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को बेहतर इलाज के लिए भरतपुर के आरबीएम अस्पताल रेफर कर दिया। वहीं फायरिंग की सूचना मिलने पर पुलिस लगातार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश देती रही। पुलिस ने महेश 24 घंटे में ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
दहशत फैलाने के मामले में एक महिला सहित तीन जनों को गिरफ्तार
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से अवैध हथियार भी बरामद किए हैं।
यह भी पढ़ें- Rajashani Recipe: घर पर नहीं है सब्जी तो बिना चिंता बनाएं राजस्थानी पित्तौड़ की सब्जी, आसान है रेसिपी
फायरिंग में घायल हुए युवक ने बताया कि वर्ष 2020 में उन्होंने आरोपियों को पैसे उधार दिए थे। जिसमें से उन्होंने 50 हजार रुपए वापस कर दिए लेकिन बाकी के रुपए वापस नहीं किये। जब उनसे बार-बार तकादा किया तो उन्होंने सोमवार 1 सितंबर को अचानक से घर आकर फायरिंग कर दी। जिसमें उसका बड़ा भाई पिता और वह स्वयं घायल हो गया। घायल युवक ने बताया कि उसके बड़े भाई की हालत नाजुक बनी हुई है जिसे आईसीयू में रखा गया है।