Ashish Vidyarthi: भारतीय सिनेमा के यादगार खलनायक की बात करें तो हमारे दिमाग में आशीष विद्यार्थी का नाम जरूर आता है। तीन दशकों से भी ज्यादा के करियर में उन्होंने अब तक 11 भाषाओं में 300 से ज्यादा फिल्में की हैं। अपनी ऑन स्क्रीन खलनायकी के अलावा भी आशीष लोगों का दिल एक मोटिवेशनल स्पीकर और लोकप्रिय फूड व्लॉगर के रूप में भी जीतते हैं।
राजस्थान से उनका जुड़ाव और जड़ें
आपको बता दें कि उनका जन्म कन्नूर में हुआ था। उनका परिवार कला और अभिनय से काफी जुड़ा हुआ था। उनके पिता गोविंद विद्यार्थी एक मलयाली रंगमंच कलाकार थे और उनकी मां रीवा विद्यार्थी राजस्थान और पश्चिम बंगाल से जुड़ी एक प्रसिद्ध कथक नृत्यांगना थी। आशीष का बचपन रंगमंच, संगीत और नृत्य से ही घिरा हुआ था। आशीष ने दिल्ली विश्वविद्यालय के हिंदू कॉलेज से इतिहास में ऑनर्स की डिग्री हासिल की है और साथ ही भारतीय विद्या भवन के मेहता विद्यालय से अभिनय और नाटक कल का प्रशिक्षण भी लिया है।
उनके उपनाम की अनोखी कहानी
आशीष का सरनेम 'विद्यार्थी' अपने आप में एक अनोखी कहानी को समेटे हुए हैं। दरअसल आशीष के पिता गोविंद ने इस स्वतंत्रता सेनानी और साहित्यकार गणेश शंकर विद्यार्थी के सम्मान में अपनाया था। गणेश शंकर विद्यार्थी का किरदार उन्होंने रंगमंच पर निभाया था। इस भूमिका से प्रभावित होकर गोविंद ने अपने नाम में विद्यार्थी को जोड़ लिया। बाद में यह उपनाम आशीष को विरासत में मिला और फिल्म उद्योग में उनकी एक अलग पहचान बन गई।
बॉलीवुड में उनका शुरुआती करियर
आशीष ने 1986 में कनाडा फिल्म आनंद से अपने इस फिल्मी सफर की शुरुआत की। बॉलीवुड में उन्होंने कदम द्रोहकाल फिल्म से रखा। इस फिल्म में उनके दमदार अभिनय ने उन्हें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार दिलवाया और साथ ही एक दमदार खलनायक के रूप में उनकी पहचान भी स्थापित हो गई। इसके बाद उन्होंने लगातार 1942: ए लव स्टोरी, बाजी, नाजायज, बिच्छू,, हसीना मान जाएगी कहो ना प्यार है और जोड़ी नंबर वन जैसी शानदार फिल्मों में अभिनय किया।
11 भाषाओं में 300 फिल्में
सिर्फ हिंदी या फिर कन्नड़ ही नहीं बल्कि वें तमिल, तेलुगू, मलयालम, बंगाली, मराठी, उड़िया और अंग्रेजी सिनेमा में अपनी कला का दम दिखा चुके हैं। कि रात की कोई सुबह नहीं फिल्म में उनके अभिनय ने उन्हें स्टार स्क्रीन अवार्ड दिलवाया और साथ ही अमिताभ बच्चन और रश्मिका मंदाना के साथ गुड बॉय फिल्म में उनकी उपस्थिति को आलोचकों की सराहना मिली।
मोटिवेशनल स्पीकर और फूड व्लॉगर
फिल्मों से अलग आशीष सोशल मीडिया पर भी एक जाने माने चेहरे हैं। दरअसल अब हाल के वर्षों में आशीष एक मोटिवेशनल स्पीकर और फूड व्लॉगर बन चुके हैं। उनके फूड व्लॉग्स में आपको भारत और विदेश दोनों जगह के स्ट्रीट फूड से लेकर स्थानीय व्यंजनों तक सब कुछ देखने को मिलेगा।
इसे भी पढ़े:- Rajasthan Jasmin Bhasin: बला की खूबसूरत हैं जैस्मिन भसीन, हॉट फोटोज देख उड़ जाएंगे होश