Rajasthan Teacher Recruitment Exam: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से वर्ष 2026 की पहली बड़ी भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। अध्यापक भर्ती परीक्षा में प्रदेशभर से 9.54 लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह परीक्षा 17 से 20 जनवरी तक आयोजित की जाएगी। वहीं बोर्ड की ओर से परीक्षा की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
17 जनवरी से 20 जनवरी तक आयोजित होगी
मिली जानकारी के मुताबिक इस परीक्षा में 9.54 लाख अभ्यर्थी हिस्सा लेंगे। प्रदेश के 14 जिलों में यह परीक्षा होगी। एग्जाम से पहले गाइडलाइन जारी कर दी गई है। परीक्षा के एडमिट कार्ड 12 जनवरी से डाउनलोड कर सकेंगे। वहीं यह एग्जाम दो शिफ्ट में होंगे। पहले शिफ्ट सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:30 तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3:00 बजे से शाम 5:30 तक होगी। इसके साथ ही आपको बताते चलें कि भर्ती में कुल 7759 पद हैं। जिसमें लेवल वन में 5636 और लेवल टू में 2123 पद हैं।
परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी इन बातों का रखें खास ख्याल
- 12 जनवरी से एसएसओ आईडी या रिक्रूटमेंट पोर्टल से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें।
- परीक्षा खत्म होने के बाद क्वेश्चन पेपर बुकलेट और ओएमआर शीट की कार्बन कॉपी प्रति ले जाने की परमिशन होगी।
- परीक्षा एग्जाम सेंटर पर एग्जाम से 2 घंटे पहले पहुंचे जिससे जांच के बाद समय पर एग्जामिनेशन हॉल पहुंच सकें।
- परीक्षा के निर्धारित समय से 1 घंटे पहले ही एंट्री बंद कर दी जाएगी इसलिए समय का खास ख्याल रखें।
- एडमिट कार्ड के साथ आधार कार्ड और फोटो जरूर ले जाएं।
यह भी पढ़ें- Rpsc Admit Card 2025 : RPSC डिप्टी कमांडेंट परीक्षा 2025 के प्रवेश पत्र जारी, 11 जनवरी को अजमेर में होगी परीक्षा
परीक्षा केंद्र पर मोबाइल फोन, स्मार्ट वॉच, ब्लूटूथ डिवाइस जैसे इलेक्ट्रॉनिक गैजेट ले जाने पर प्रतिबंध रहेगा। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे परीक्षा से पहले जारी की गई गाइडलाइन को ध्यान से जरूर पढ़ लें, ताकि परीक्षा के दौरान किसी प्रकार की परेशानी न हो।










