rajasthanone Logo
Bhilwara Exam Center:भीलवाड़ा के परीक्षा केंद्रों पर सख्त चेकिंग की गई। स्टूडेंट्स के शर्ट के बटन, कुर्ते की आस्तीन और धागे काटकर एग्जाम में एंटी दी गई। वहीं 8400 अभ्यर्थियों को ट्रिपल लेयर सिक्योरिटी के बीच प्रवेश मिला। आइए जानते हैं पूरी जानकारी।

Bhilwara Exam Center: राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के दूसरे दिन भीलवाड़ा के केंद्र पर काफी सख्त चेकिंग की गई। वहीं एंट्री से पहले विद्यार्थियों के शर्ट के बटन काटे गए,उनकी गले, हाथ और पैर में बड़े धागे और ताबीज को भी काट दिया गया। वहीं एग्जाम देने आई युवती ने फुल स्लीव का कुर्ता पहना हुआ था, जिसकी आस्तीन को केंद्र के बाहर कैंची से काट दिया गया और फिर उसके बाद एंट्री की परमिशन दी गई। वहीं केंद्र के बाहर सभी के जूते, चप्पल उतारकर एग्जाम में जाने दिया गया।

ट्रिपल लेयर सिक्योरिटी सिस्टम से की जा रही चैकिंग
आपकी जानकारी के लिए बता दें भीलवाड़ा शहर में 25 सेंटर पर पहली शिफ्ट में 8400 स्टूडेंट एग्जाम देने के लिए आए हैं। जहां उन्हें ट्रिपल लेयर सिक्योरिटी सिस्टम के बीच से गुजरना पड़ रहा है। वहीं एग्जाम शुरू होने से 2 घंटे पहले ही काफी लंबी लाइन लग गई थी। हर विद्यार्थी की आइडेंटिटी कार्ड चेक करने के बाद ही उन्हें में गेट में एंट्री दी गई और फिर उसके बाद उन लोगों को मेटल डिटेक्टर टेस्ट का सामना करना पड़ा और फिर सिक्योरिटी के अगले लेवल में थंब इंप्रेशन और रेटिना मैच की गई। जिसके बाद फिजिकल आधार कार्ड और एडमिशन कार्ड को चेक किया गया और फिर सभी स्टूडेंट्स को अपने प्रॉपर क्लासरूम में जाने की परमिशन मिली। 

गड़बड़ी करने वाले को बिल्कुल भी बख्शा नहीं जाएगा
आपको बता दें कि अभय कमांड से भीलवाड़ा के सभी 25 सेंटरों पर नजर रखी जा रही है। वहीं आने जाने वाले हर रोड और क्राउड एरिया जैसे बस स्टैंड रेलवे स्टेशन में पब्लिक प्लेस की एसपी द्वारा लगातार मॉनिटर की जा रही है। वहीं एसपी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि परीक्षा में किसी भी तरह की गड़बड़ी करने वाले को बिल्कुल भी बख्शा नहीं जाएगा। वहीं परीक्षा के खत्म होने के बाद भीड़ को कंट्रोल करने के लिए रोडवेज बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन समेत शहर के खास पब्लिक प्लेस पर एक्स्ट्रा पुलिस फोर्स लगाई गई है।

5379487