rajasthanone Logo
Rajasthan Medical Recruitments: राजस्थान में चिकित्सा विभाग में कई पदों पर अभ्यार्थियों के लिए परीक्षाओं की भर्तियों का आयोजन किया जा रहा है, जिसका टाइम टेबल भी जारी कर दिया गया है।  

Rajasthan Medical Recruitments: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा 12 मई को चिकित्सा विभाग में अनुबंध भर्तियों की परीक्षा करवाने की घोषणा की गई, जिसका संशोधित कैलेंडर भी जारी कर दिया गया है। और चिकित्सा के क्षेत्र में युवाओं के लिए अलग-अलग पदों पर कई भर्तियों का आयोजन किया जा रहा हैं, इसमें समान कैडर की परीक्षाओं को एक साथ करवाया जाएगा।  

परीक्षाओं की आवश्यक सूचना

चिकित्सा विभाग में 2 जून से 13 जून के बीच में इन परीक्षाओं का आयोजन करवाया जाएगा, जिसमें 28 तरह के पदों के लिए 19 भर्ती परीक्षाएं करवायी जाएंगी। इन परीक्षाओं में जिन भर्तियों के पदों का कैडर समान है, उनकी परीक्षा एक ही समय पर ही करवायी जाएंगी।  

इन परीक्षाओं के शुरू होने और खत्म होने का समय भी समान है, लेकिन कुछ परीक्षाओं के समय में बदलाव किया गया है। इसमें बदलाव अभ्यार्थियों की संख्या के आधार पर किया गया है, इन परीक्षाओं में 2 जून से 6 जून तक चलने वाली 9 परीक्षाओं का यह निश्चित नहीं हुआ कि वो ऑनलाइन होगी या ऑफलाइन।

8 से 13 जून तक होने वाली परीक्षाओं का निर्धारण हो गया हैं कि वो ऑफलाइन होगी, जो 13 हजार 252 पदों पर आयोजित करवायी जाएंगी। वहीं राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के 21 तरह के 8,110 पद और राजस्थान मेडिकल एजुकेशन सोसाइटी के 7 तरह के 5,142 पदों के लिए भर्तियां निकाली जाएंगी। इन पदों के लिए 2 लाख 60 हजार 480 अभ्यार्थियों ने आवेदन किया है।  

खंड कार्यक्रम अधिकारी और सामाजिक कार्यकर्ता भर्ती  

राजस्थान में खंड अधिकारी परीक्षा में 53 पदों पर 1131 अभ्यर्थियों के लिए भर्तियों की घोषणा की जा रही है, वहीं सामाजिक कार्यकर्ता में 132 पदों के लिए 1885 अभ्यर्थियों के लिए भर्तियां निकाली जाएंगी, जो 2 जून को एक साथ आयोजित करवायी जाएंगी।  

वरिष्ठ काउंसलर भर्ती और लेखा सहायक भर्ती  

इन परीक्षाओं को 3 जून को आयोजित करवाया जाएगा, जिसमें वरिष्ठ काउंसलर में 40 पदों पर 1985 अभ्यर्थियों के लिए और इसके साथ ही लेखा सहायक में 272 पदों के 2075 अभ्यर्थियों के लिए एक ही तारीख को इन दोनों परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा।  

फिजियोथैरेपिस्ट सहायक भर्ती  

चिकित्सा विभाग की फिजियोथैरेपिस्ट सहायक भर्ती को 4 जून को करवाने की घोषणा की गई है, जिसकी परीक्षा एक ही पारी में की जाएगी। जिसमें 72 पदों पर 2046 अभ्यर्थी इसमें लिए निर्वाचित हो सकेंगे।  

अस्पताल प्रशासक भर्ती और रिहैबिलिटेशन कार्यकर्ता भर्ती  

5 जून को आयोजित होने वाली अस्पताल प्रशासक भर्ती और रिहैबिलिटेशन कार्यकर्ता भर्ती को अभ्यर्थियों की संख्या के आधार पर समान समय पर ही करवाया जाएगा। जिसमें अस्पताल प्रशासक भर्ती में और रिहैबिलिटेशन कार्यकर्ता भर्ती में 44 पदों पर 775 अभ्यर्थी और वहीं रिहैबिलिटेशन कार्यकर्ता भर्ती में 633 पदों पर 861 अभ्यर्थी।  

ओडियोलॉजिस्ट भर्ती और बायो मेडिकल इंजीनियर भर्ती  

ओडियोलॉजिस्ट भर्ती में 70 पदों पर 85 अभ्यर्थी और बायो मेडिकल इंजीनियर भर्ती 48 पदों पर 90 अभ्यर्थी , जिसकी परीक्षा का समय 6 जून रहेगा।  

सीएचओ भर्ती  

इस परीक्षा को 7 जून को एक ही पारी में आयोजित करवाया जाएगा, जिसमें 2634 पदों पर 81441 अभ्यर्थी अपना किस्मत आजमा सकते हैं।  

नर्सिंग भर्ती परीक्षा  

इस परीक्षा में पब्लिक हेल्थ केयर नर्स और नर्सिंग इंचार्ज, नर्सिंग प्रशिक्षक, नर्सिंग ट्यूटर के 402 पदों पर 26035 के साथ साइकेट्रिक केयर नर्स के 49 पदों पर 11572 अभ्यर्थी।  

अन्य भर्ती परीक्षाएं  

डाटा एंट्री ऑपरेटर भर्ती में 177 पदों पर 10765, सेक्टर स्वास्थ्य पर्यवेक्षक भर्ती में 565 पदों पर 3490 अभ्यर्थी, जो 10 जून को आयोजित करवायी जाएंगी। वहीं मेडिकल लैब टेक्नीशियन और कंपाउंडर आयुर्वेद भर्ती और फार्मा सहायक भर्ती, महिला सहायक भर्ती, नर्स भर्ती परीक्षा का आयोजन करवाया जाएगा।

इसे भी पढ़े:- राजस्थान सरकार देगी बेटियों को 11 से 51 हजार तक का वजीफा, 30 मई तक होंगे आवेदन, जानें आवेदन की प्रक्रिया

5379487