Mega Parent Teacher Meeting : प्रदेशभर में 23 जनवरी को एक साथ मेगा पैरेंट-टीचर मीटिंग का आयोजन किया जाएगा। शिक्षा विभाग की ओर से इसकी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस मेगा पीटीएम में करीब 65 लाख छात्र और उनके अभिभावकों के शामिल होने का अनुमान है। इससे पहले अक्टूबर में आयोजित पीटीएम में लगभग 46 लाख छात्र-अभिभावक शामिल हुए थे। इस बार शिक्षा विभाग ने सहभागिता बढ़ाने का लक्ष्य तय किया है।
सभी स्कूलों को पीटीएम के आदेश, जिला स्तर पर निगरानी
आपको बता दें कि शिक्षा विभाग ने प्रदेश के करीब 70 हजार स्कूलों में पीटीएम जारी करने का आदेश दिया है। इस कार्यक्रम की निगरानी जिला शिक्षा अधिकारी को सौंपी गई है। ताकि इस होने वाले पीटीएम में ज्यादा से ज्यादा अभिभावकों की भागीदारी हो सके। इस दौरान छात्रों के बारे में उनके पढ़ाई में प्रगति , अटेंडेंस और अन्य जानकारी के बारे में चर्चा की जाएगी।
पीटीएम के साथ साइकिल वितरण, मुख्यमंत्री करेंगे शुभारंभ
इस दिन साइकिल वितरण कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा। इसकी शुरुआत मुख्यमंत्री जयपुर के किसी एक स्कूल से करेंगे। इस कार्यक्रम में वहां 500 साइकिलों का वितरण किया जाएगा। इसके अलावा सभी जिला मुख्यालय पर कम से कम 21 साइकिल पहुंचने के निर्देश दिए गए है।
54 हजार 278 साइकिलों का वितरण
साइकिलों की आपूर्ति कोहिनूर साइकिल्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा की जाएगी। जिसमें कुल 54 हजार से ज्यादा साइकिल शामिल है। साइकिल वितरण से ग्रामीण छात्रों को बड़ा फायदा मिलेगा। उनको स्कूल आने जाने में सुविधा होगी।
यह भी पढ़ें...RBSE: राजस्थान बोर्ड का बड़ा बदलाव, 10वीं इंग्लिश मीडियम सोशल साइंस की कॉपियां अब इंग्लिश टीचर्स जांचेंगे









