rajasthanone Logo
Friendship Day 2025: फ्रेंडशिप डे 2025 पर दोस्तों संग जयपुर के किलों और झीलों की सैर करें, खूबसूरत नजारे और यादगार पल आपका दिन खास बना देंगे।

Friendship Day 2025: फ्रेंडशिप डे को लेकर सभी के मन में एक ही विचार आता है। जिसमें वे ऐसा क्या करें जिससे उनके दोस्त के लिए फ्रेंडशिप डे यादगार बन जाए। ऐसा इसलिए क्योंकि इस दिन सभी दोस्त आपस में एक-दूसरे को गिफ्ट देते हैं और कुछ ऐसा प्लान बनाते हैं, जिससे इस दिन को बेहतर बनाया जा सके। यदि आप भी अपने दोस्तों के साथ इस दिन को यादगार बनाना चाहते हैं, तो जयपुर की इन जगहों की जरूर सैर करें।

नाहरगढ़ का सनसेट और सनराइज

अगर पर फ्रेंडशिप डे को अपने दोस्तों के साथ यादगार बनाना चाहते है, तो नाहरगढ़ का प्लान अवश्य बनाए। ऐसा इसलिए क्योकि बारिश के मौसम में नाहरगढ़ का अपना अलग ही मजा है। जिसमे आप सुबह के शांत मौसम में अपने दोस्तों के साथ सुकून के पलो का आनंद उठा सकेंगे। वहीं शाम के सूर्यास्त का भी आनंद उठा सकते हैं, जो आपके इस दिन को बेहतर बना देगा। 

गलता जी ट्रैकिंग 

इस दोस्ती के दिन आप अपने दोस्तों के साथ सुबह जल्दी जयपुर के गलता जी की ट्रैकिंग पर जा सकते हैं। जिसमें आप  अपने दोस्तों के लिए फन एक्टिविटी भी रख सकते हैं। साथ ही आप ट्रैकिंग के दौरान मैगी का भी प्लान रख सकते हैं। अपने दोस्तों के साथ अपने पुरानी यादों को एक दूसरे के साथ शेयर कर सकते हैं। बता दें कि अगर आपके अधिक दोस्त नहीं है, तो आप किसी अन्य ग्रुप के साथ भी जा सकते हैं। जो जयपुर की अन्य कई पहाड़ियों पर ट्रैकिंग के लिए लोगों को ले जाते हैं। आप भी इनके ग्रुप में शामिल होकर इन दिन को अपने किसी नजदीकी दोस्त के लिए खास बना सकते हैं। 

जलधारा की सैर 

अगर आपके अधिक दोस्त नहीं है, तो आप अपने किसी खास दोस्त के साथ जलधारा जा सकते हैं। जो कम लोगों के लिए एक- दूसरे साथ समय बिताने का सबसे अच्छा विकल्प है। बारिश के समय इस जगह की शोभा ओर अधिक बढ़ जाती है। जहां की शांति केवल आपकी और आपके दोस्त की बाते होंगी। इसके साथ ही जलधारा के हरयाली आपको एक सुकून का अनुभव का अहसास करवाएगी।

इसे भी पढ़े:- Hill Station: एक बार जरूर घूम कर आएं राजस्थान के सबसे ऊंचे प्वाइंट पर, कम बजट में ये जगह देंगी आपको हिल स्टेशन जैसा मजा

5379487