RSRTC: यात्रियों की सुविधा के लिए राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम (RSRTC) ने अहम कदम उठाया है। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम द्वारा भीलवाड़ा डिपो को 10 नई ब्लू बसें आवंटित की गई हैं। जिसमें से 2 बसें भीलवाड़ा पहुंच चुकी हैं और जयपुर मार्ग पर संचालन शुरू हो चुका है। वहीं डिपो के चीफ मैनेजर निरंजन शर्मा ने बताया कि बाकी 8 बसों का काम पूरा होते ही बसें भीलवाड़ा भेज दी जाएंगी।
अन्य प्रमुख शहरों से बेहतर कनेक्टिविटी भी मिल सकेगी
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इन बसों को विभिन्न प्रमुख रूटों पर चलाया जाएगा। जिससे यात्रियों को ज्यादा सुविधा और आरामदायक सफर का अनुभव मिलेगा। वहीं नई बसों के संचालन से न केवल परिवहन सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार होगा, बल्कि भीलवाड़ा को जयपुर सहित अन्य प्रमुख शहरों से बेहतर कनेक्टिविटी भी मिल सकेगी।
यह भी पढ़ें- Jaipur Traffic Chalan: सबसे ज्यादा ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले 10 जगह की पहचान, काटा जा रहा चालान
आमजन को मिल सकेगी सुविधाजनक यात्रा
राजस्थान रोडवेज की इस पहल से यात्रियों को लाभ होगा और सार्वजनिक परिवहन को भी नई गति मिलेगी। ऐसे में अधिकारियों का मानना है कि इससे जिले के विकास में तेजी आएगी और आमजन को सुविधाजनक यात्रा भी मिल सकेगी।