rajasthanone Logo
Rajasthan Travel News: राजस्थान में यात्रियों के लिए धार्मिक स्पेशल ट्रेन की सुविधा उपलब्ध करवायी जा रही है। जिसमें सीकर से जयपुर से होते हुए दक्षिण भारत के तीर्थ स्थानों की यात्रा करवाई जाएगी।

Rajasthan Travel News: राजस्थान रेलवे के द्वारा राजस्थानियों की यात्रा के लिए धार्मिक स्पेशल ट्रेन को चलाया जा रहा है। जिसमें उनको यात्रा के दौरान सभी सुविधाएं उपलब्ध करवायी जाएगी। साथ ही बड़े बुजुर्गों को निशुल्क तीर्थ यात्रा करवाएं जाने को लेकर भी घोषणा की गई है। सरकार के निर्देश के अनुसार रेलवे विभाग के द्वारा लगातार यात्रा के लिए स्पेशल धार्मिक ट्रेनों का संचालन किए जाने की घोषणा कर रहा है। 

राजस्थानी करेंगे दक्षिण भारत की यात्रा

राजस्थान में आईआरसीटीसी के लिए  अगले महीने में भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन का संचालन किया जाएगा। जिसमें राजस्थान के यात्रियों के लिए एक धार्मिक स्पेशल ट्रेन चलायी जाएगी। बता दें कि यात्रियों की मांग के अनुसार इस बार दक्षिण भारत के तीर्थ स्थानों की यात्रा के लिए ट्रेन चलाए जाने की घोषणा रेलवे विभाग के  द्वार की गई है। इस ट्रेन संचालन होने से राजस्थान के लोग दक्षिण भारत के बड़े और प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों की यात्रा आसानी से कर पाएंगे।

कब होगा धार्मिक ट्रेन का संचालन

बता दें कि यात्रियों के लिए चलाई गई धार्मिक ट्रेन सीकर से रवाना होगी, जो जयपुर, अजमेर, भीलवाड़ा और चितौड़गढ़ से होते हुए दक्षिण भारत के लिए रवाना होगी। इसके साथ ही इस ट्रेन की यात्रा का समय 12 दिन रखा गया है। जो 12 दिन में आपको दक्षिण भारत के रामेश्वर, कन्याकुमारी और तिरुपति से बालाजी के साथ कई और तीर्थों की यात्रा करवाएगी। इस धार्मिक ट्रेन का संचालन 13 अगस्त से 24 तक किया जाएगा।

ट्रेन की अधिक जानकारी 

इसके बाद 15 को ट्रेन रामेश्वरम पहुंचेगी, वहीं 16 को रामनाथ स्वामी के दर्शन कर सकेंगे।

17 अगस्त को रामेश्वरम से मदुरई के संचालित होगी और शाम को मदुरै में मीनाक्षी मंदिर के दर्शन होंगे। 

18 को कन्याकुमारी, 19 को मरहकापुर। 

20 को तिरुपति बालाजी, 21 को रेणीगुंटा। 

22 को मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग। 

24 अगस्त को सुबह जयपुर व दोपहर में सीकर तक पहुंचेगी। 

केंद्रीय और पीएसयू कर्मचारियों की मुफ्त यात्रा

आपको बता दें कि यात्रियों को यात्रा के दौरान कोई समस्या ना आए इसलिए यात्रा को तीन कैटेगरी इकोनॉमी, स्टैंडर्ड और कंफर्ट में विभाजित किया गया है। जिसमें यात्रियों के बजट के आधार पर ही किराया रखा गया है और साथ ही एसी कोच के बढ़ाए जाने की भी घोषणा की गई है। वहीं रेलवे के द्वारा केंद्रीय और पीएसयू कर्मचारियों को एलटीसी से मुफ्त यात्रा की सुविधा प्रदान की जाएगी।

इसे भी पढ़े:- राजस्थान रोडवेज ने दी यात्रियों को बड़ी सौगात: कैलादेवी के लिए शुरू हुई एसी बस, अब लोगों की यात्रा होगी आसान 

 

5379487