Railway Online Ticket Booking : ऑनलाइन टिकटिंग व्यवस्था को अधिक पारदर्शी और सुरक्षित बनाने की दिशा में रेलवे ने बड़ा कदम उठाया है। दलालों और फर्जी बुकिंग पर रोक लगाने के उद्देश्य से अग्रिम आरक्षण अवधि (एआरपी) की ओपनिंग डेट पर टिकट बुकिंग के लिए आधार आधारित सत्यापन अनिवार्य कर दिया गया है। अब यात्रियों को टिकट बुक करते समय आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर आने वाला ओटीपी दर्ज करना होगा, इसके बाद ही टिकट जनरेट हो सकेगा। रेलवे का मानना है कि इस नई व्यवस्था से वास्तविक यात्रियों को प्राथमिकता मिलेगी और ऑनलाइन टिकट बुकिंग प्रक्रिया अधिक भरोसेमंद होगी।
चरणबद्ध तरीके से लागू होगी नई व्यवस्था
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक इस व्यवस्था को चरणबद्ध तरीके से लागू किया जाना है।एआरपी ओपनिंग डेट पर ऑनलाइन टिकट बुकिंग के दौरान यह नियम लागू होगा। जबकि बाकी सामान्य प्रक्रिया लागू रहेगी। केवल आधार प्रमाणित यूजर्स ही निर्धारित समय सीमा के अनुसार यानी कि कुछ घंटे पहले टिकट को बुक कर सकेंगे। इसके बाद अन्य यात्री के लिए टिकट बुकिंग की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
दलालों पर लगेगी लगाम, आम यात्रियों को राहत
आपको बता दें कि लंबे समय से शिकायत मिल रही थी कि ऑनलाइन टिकट बुकिंग फर्जी तरीके से किया जा रहा था। इसी कारण से आम लोगों को कंफर्म टिकट मिलना मुश्किल हो जा रहा था। आधार ओटीपी डालने के बाद एक व्यक्ति सीमित ही टिकट बुक कर सकता था।
केवल ऑनलाइन टिकटिंग पर लागू होगा नियम
रेलवे ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि आधार और ओटीपी आधारित यह नई व्यवस्था फिलहाल केवल ऑनलाइन टिकटिंग पर ही लागू होगी।जनरल टिकट बुकिंग करने के लिए आधार प्रमाणित बुकिंग का दायरा चरणबद्ध तरीके से लागू किया जाएगा। 29 दिसंबर को सुबह 8 से दोपहर 12 बजे तक ओटीपी के बाद टिकट बुक होगा। यह 4 जनवरी तक लागू रहेगा ।
यह भी पढ़ें...General Ticket Cancellation Rules : जनरल टिकट बना घाटे का सौदा, कैंसिलेशन नियमों से आम यात्री परेशान









