Mandawa: बॉलीवुड की कई फिल्मों में हमें राजस्थान की झलक देखने को मिली है। इनकी शूटिंग भी राजस्थान के ही शहरों व गांवों में हुई हैं। इन्हीं गांवों में से एक है झुंझुनू जिले का एक छोटा सा गांव मंडावा, जो आज भी बॉलीवुड कलाकारों और डायरेक्टर-प्रोड्यूसर्स की पहली पसंद माना जाता है।
क्यों है इतना प्रसिद्ध?
राजस्थान का यह गांव कई माइनों से अहम माना जाता है। यहां डायरेक्टर को बड़ी बड़ी हवेलियों से लेकर दीवारों पर खूबसूरत फ्रेस्को पेंटिंग और मनमोहक झरोखे व खिड़कियां मिल जाती है। इसी कारण से इसे राजस्थान की मिनी फिल्म सिटी भी कहा जाता है।
ये भी पढ़ें:- राजस्थान की बेटी ने Srilanka में फहराया तिरंगा: यूथ एशियन चैंपियनशिप में जीता सिल्वर, जानें कौन है प्रियल गर्ग
इन फिल्मों की हो चुकी है शूटिंग
मंडावा गांव देश के साथ विदेश तक अपनी अनूठी पहचान बना चुका है। यहां आपको गोबर से बनी झोपड़िया भी देखने को मिल जाएगी साथ ही फाइव स्टार जैसी सुविधा वाले होटल भी। बता दें कि यहां कई बॉलिवुड फिल्में जैसे ‘बजरंगी भाईजान’, ‘जब वी मेट’, ‘पीके’ व ‘कच्चे धागे’ समेत अन्य फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है।
फेमस है यहां के कुएं
मंडावा गांव अपने कुएं के लिए भी काफी फेमस है। यहां के महाराजाओं ने कई कुएं का निर्माण कराया था। कलात्मक कुएं घूमने आए सैलानियों के लिए आकर्षण का केंद्र माने जाते हैं। मंडावा में फतेहपुर रोड पर स्थित गोयनका कुआं, केदारमल लडिया कुआं, वार्ड चार का हरलालका और वार्ड पांच का शंभु खां का कुआं आज महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल बन चुके हैं।
मंडावा की खास बातें
यहां की खास बात यह है कि मंडावा की विरासत रेतीले धोरों के बीच बसी हुई है। इस गांव में न केवल देश के कोने-कोने से बल्कि विदेश से भी पर्यटक यहां घूमने आते हैं। यहां की कई पुरानी हवेलियों को होटलों में बदल दिया गया है, जहां सैलानियों को फाइव स्टार होटल जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं।