rajasthanone Logo
Delhi Jaipur Vande Bharat : नई वंदे भारत ट्रेन दिल्ली से जयपुर के लिए दोपहर में रवाना होगी। जिसकी टाइमिंग 3 बजकर 10 मिनट है जो जयपुर के 7 बजकर 10 मिनट पर पहुंचेगी।

Delhi Jaipur Vande Bharat : दिल्ली से जयपुर का सफर करने वालों के लिए एक और खुशखबरी सामने आई है। रेलवे ने घोषणा की है कि अब दोपहर के समय भी नई वंदे भारत एक्सप्रेस चलाई जाएगी। यह ट्रेन आधुनिक तकनीक से लैस होगी और यात्रियों को बेहतर सुविधाओं के साथ तेज रफ्तार सफर का अनुभव कराएगी। खास बात यह है कि यह ट्रेन डबल डेकर, आश्रम और मालानी एक्सप्रेस से पहले ही जयपुर पहुंच जाएगी, जिससे यात्रियों का कीमती समय बचेगा। रेलवे का कहना है कि इस नई सेवा से दिल्ली-जयपुर रूट पर ट्रैवल करने वालों को अधिक विकल्प मिलेंगे और यात्रा और भी आरामदायक बन जाएगी।

डबल डेकर से 3 घंटे पहले पहुंचेगी नई वंदे भारत, यात्रियों को बड़ी राहत

नई वंदे भारत ट्रेन दिल्ली से जयपुर के लिए दोपहर में रवाना होगी। जिसकी टाइमिंग 3 बजकर 10 मिनट है जो जयपुर के 7 बजकर 10 मिनट पर पहुंचेगी। ट्रेन अजमेर चंडीगढ़ से करीब 3 घंटे पहले पहुंचेगी। मालानी एक्सप्रेस से करीब एक घंटा पहले और डबल डेकर से करीब 3 घंटे पहले पहुंचेगी। यह ट्रेन सप्ताह में 6 दिन चलेगी। मंगलवार के दिन इस ट्रेन का संचालन नहीं है। ट्रेन की शुरुआत 27 सितंबर से होगी। 

27 सितंबर से उदयपुर-चंडीगढ़ के बीच नई ट्रेन सेवा शुरू

27 सितंबर से चंडीगढ़ के लिए भी नई ट्रेन की शुरुआत होने जा रही है। उदयपुर-चंडीगढ़-उदयपुर नई ट्रेन चलेगी। उदयपुर से यह ट्रेन बुधवार और शनिवार को चलेगी जिसकी टाइमिंग शाम 4:00 की है। रात करीब 11:00 बजे ट्रेन जयपुर पहुंचेगी। अगले दिन सुबह 9:50 पर चंडीगढ़ पहुंचेगी। चंडीगढ़ से वापसी में उदयपुर के लिए ट्रेन गुरुवार और रविवार के दिन है। जिसकी टाइमिंग सुबह 11:20 पर है। जो करीब रात में 9:15 पर जयपुर पहुंचेगी।

यह भी पढ़ें...Bikaner To Delhi : बीकानेर से दिल्ली कैंट पहुंचेंगी वंदे भारत एक्सप्रेस, आम यात्री 28 सितम्बर से सफर करेंगे

5379487