Bikaner To Delhi : बीकानेर से दिल्ली केंट तक चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस के इंतजार को अब राहत मिली है। रेलवे ने घोषणा की है कि यह हाई-स्पीड ट्रेन 25 सितम्बर को उद्घाटन समारोह के साथ तैयार होगी और आम यात्रियों के लिए 28 सितम्बर से चलना शुरू करेगी। नए शेड्यूल के अनुसार, ट्रेन अब बीकानेर और श्रीडूंगरगढ़ दोनों स्टेशनों पर रुकेगी, जिससे यात्रियों को सफर में सुविधा और समय की बचत होगी। अब लोग तेज़, आरामदायक और सुरक्षित सफर का अनुभव जल्द ही ले सकेंगे। जिससे उनकी समय की बचत होगी।
यात्रियों को एक ही दिन में दिल्ली पहुँचने और लौटने की सुविधा
आपको बता दें कि अब यात्रियों को बीकानेर से दिल्ली कैंट पहुंचने में मात्र 6 घंटे का ही सफर करना होगा। ट्रेन 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी। दिल्ली कैंट के लिए बीकानेर से ट्रेन सुबह के समय 5 बजकर 40 मिनट पर रवाना होगी। उन यात्रियों के लिए सफर आसान होगा जो एक ही दिन में दिल्ली से वापस बीकानेर आना चाहते हैं। उन यात्रियों के लिए सफर आसान होगा जो एक ही दिन में दिल्ली से वापस बीकानेर आना चाहते हैं। अब वे सुबह बीकानेर से रवाना होकर दिनभर दिल्ली में अपने काम या खरीदारी निपटा सकते हैं और शाम तक आराम से लौट सकते हैं। वापसी के लिए ट्रेन शाम 4 बजकर 45 मिनट पर मिलेगी।
रतनगढ़ में भी तय किया गया ठहराव, यात्रियों के लिए सफर और आसानबीकानेर से चलने के बाद इस ट्रेन का ठहराव श्रीडूंगरगढ़ में होगा जहां यह ट्रेन सिर्फ 2 मिनट के लिए रुकेगी। इसका अगला स्टॉपेज रतनगढ़ होगा यहां भी ट्रेन 2 मिनट के लिए ही रुकेगी। वापसी में ट्रेन श्रीडूंगरगढ़ रुकेगी और सीधे बीकानेर के लिए रवाना होगी। जिन यात्री के पास समय का अभाव है। उनको बार-बार किसी काम से दिल्ली जाना पड़ता था अब उनके लिए यह सफर आसान होगा। 1 दिन में दिल्ली से वापस बीकानेर आ सकते हैं। जिससे उनके समय की भी बचत होगी।
यह भी पढ़ें...Safe Travel Campaign : जयपुर में शुरू हुआ सेफ ट्रैवल अभियान, स्कूल बसों की होगी सख्त जांच