rajasthanone Logo
Alwar Railway Special Train : यह स्पेशल ट्रेन रोजाना सुबह 9.05 बजे जयपुर से रवाना होगी। कई स्टेशनों पर इस ट्रेन का स्टॉपेज रहेगा। यह ट्रेन दोपहर 12.04 बजे अलवर पहुंचेगी और दोपहर 2 बजे रेवाड़ी पहुंचेगी।

Alwar Railway Special Train : नए साल की शुरुआत के साथ ही यात्रियों को बड़ी राहत मिलने जा रही है। अलवर रेलवे ने जयपुर–रेवाड़ी रूट पर सफर करने वाले यात्रियों की बढ़ती मांग को देखते हुए 1 जनवरी से 30 जून तक स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन प्रतिदिन दोनों दिशाओं में संचालित होगी, जिससे जयपुर, अलवर और रेवाड़ी के बीच यात्रा करने वाले दैनिक यात्रियों को सुगम, किफायती और नियमित रेल सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। रेलवे के इस फैसले से न केवल आवागमन आसान होगा, बल्कि मध्यवर्ती स्टेशनों के यात्रियों को भी सीधा लाभ मिलेगा।

तय समय सारणी के अनुसार चलेगी ट्रेन

रेलवे द्वारा जारी जानकारी के अनुसार यह स्पेशल ट्रेन रोजाना सुबह 9.05 बजे जयपुर से रवाना होगी। कई स्टेशनों पर इस ट्रेन का स्टॉपेज रहेगा। यह ट्रेन दोपहर 12.04 बजे अलवर पहुंचेगी और दोपहर 2 बजे रेवाड़ी पहुंचेगी। शाम 4.24 बजे अलवर पहुंचेगी और शाम 7.55 बजे जयपुर पहुंचेगी। 

कई स्टेशनों पर ठहराव से मिलेगा सीधा लाभ

जयपुर–रेवाड़ी स्पेशल ट्रेन अरनियां, बांदीकुई, बसवा, राजगढ़, खैरथल, बोली, अजरका, मालाखेड़ा, गैटोर जगतपुरा, खातीपुरा, बस्सी, गांधीनगर जयपुर, दौसा, कोलवायाम, अलवर और बावल स्टेशनों पर रुकेगी। इन स्टेशनों पर से आसपास के यात्रियों को सीधा इसका लाभ मिलेगा। इस ट्रेन में 13 जनरल कोच भी लगाए गए हैं। जिससे कि यात्री अधिक से अधिक सुविधा का लाभ उठा सके। जनरल कोच की टिकट आम यात्रियों के बजट में ही रहेगा। 

यह भी पढ़ें...Railway Online Ticket Booking : रेलवे की ऑनलाइन टिकटिंग में बड़ा बदलाव, अब आधार- ओटीपी से ही होगा टिकट कन्फर्म

5379487