rajasthanone Logo
Vaibhav Suryavanshi: आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए कमाल करने वाले वैभव सूर्यवंशी का एक बार फिर जलवा देखने को मिलेगा. ये 14 वर्षीय युवा अब ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चौके-छक्के लगाते हुए नजर आएंगे.

Vaibhav Suryavanshi: वैभव सूर्यवंशी पूरी दुनिया में छा गए हैं। वह पिछले कुछ महीनों के अंदर देखते ही देखते लोकप्रिय हो गए। बिहार के क्रिकेटर ने क्रिकेट की सबसे बड़ी लीग आईपीएल में पहली बार चर्चाएं बटोरीं। जब युवा बल्लेबाज ने राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए महज 35 गेंदों पर शतक जड़ा। वैभव अब ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर देश का मान बढ़ाएंगे।

ऑस्ट्रेलिया जाएंगे वैभव सूर्यवंशी

वैभव सूर्यवंशी हाल ही में इंग्लैंड दौरे से लौटे। उन्होंने इंडिया के लिए इस सीरीज में कमाल का प्रदर्शन किया। अब उनकी बारी ऑस्ट्रेलिया में अपनी चमक बिखेरने की है. जहां वह तीन वनडे व दो टेस्ट मैचों में खेलते हुए दिखेंगे। ऑस्ट्रेलियाई दौरे के लिए 14 वर्षीय ओपनर को इंडिया अंडर-19 टीम में शामिल किया गया है। 

ऐसा रहेगा सीरीज का कार्यक्रम

अगले महीने वैभव सूर्यवंशी ऑस्ट्रेलिया जाएंगे। जहां वह इंडिया अंडर-19 टीम के लिए खेलेंगे। पहली बार ये युवा खिलाड़ी तीन मैचों की यूथ वनडे सीरीज में उतरेंगे। पहला मैच 21 सितंबर को होगा। दूसरा मैच 24 व तीसरा मैच 26 सितंबर को आयोजित किया जाएगा। दो यूथ टेस्ट का पहला मुकाबला 30 अक्टूबर से शुरू होगा। वहीं दोनों टीमें दूसरा मैच 7 अक्टूबर से खेलेंगी। पहले चार मैच ब्रिस्बेन में होंगे। मकैय पांचवे मुकाबले को होस्ट करेगा।

ये भी पढ़ें: Jaipur Sports News: SMS स्टेडियम से हटेंगे कई मैच, अब नहीं मिलेंगी खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं

इंग्लैंड में जमकर बोला बल्ला

इंग्लैंड दौरे पर यूथ वनडे सीरीज के दौरान वैभव सूर्यवंशी ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। लेफ्ट हैंड बैटर ने चौथे एकदिवसीय में केवल 52 बॉल पर सेंचुरी ठोक दी। वह यूथ वनडे में सबसे तेज सैंकड़ा लगाने वाले खिलाड़ी बने। पांच मैचों में उन्होंने 71 के बेहतरीन औसत से 355 रन बनाए। दो टेस्ट में वैभव के बल्ले से 90 रन आए। जिसमें एक फिफ्टी शामिल है।

राजस्थान के लिए चमके थे

राजस्थान रॉयल्स ने महज 14 की उम्र में वैभव सूर्यवंशी को आईपीएल में डेब्यू का मौका दिया। बिहार के लाल ने उन्हें निराश नहीं किया। उन्होंने करियर की पहली बॉल पर छक्का जड़ दिया। गुजरात टाइटंस के खिलाफ एक मैच में वैभव के बल्ले से 35 बॉल पर शतक आया। उन्होंने भारत के लिए इस लीग में सबसे तेज सेंचुरी लगाने वाला खिलाड़ी बनने का गौरव हासिल किया।
 

5379487