rajasthanone Logo
Raksha Bandhan 2025 : रक्षाबंधन का त्योहार वर्ष 2025 में 9 अगस्त 2025 को मनाया जाएगा। जानिए भाई-बहन के रिश्ते को मजबूत रखने के लिए रक्षाबंधन पर किन बातों का ध्यान रखना चाहिए ।

Rakhi Festival 2025 : सनातन परंपरा में रक्षाबंधन ऐसा पर्व है, जो भाई-बहन के प्रेम, आस्था और संरक्षण के मजबूत रिश्ते को दर्शाता है। यह उत्सव हर साल उल्लास और श्रद्धा के साथ मनाया जाता है। हालांकि रक्षाबंधन पर कुछ बातें ऐसी भी होती है जिनका ध्यान रखा जाए तो भाई बहन का रिश्ता जन्म-जन्म तक बना रहता है लेकिन अगर चूक जाए तो पूरे वर्ष इस गलती का बाहर भाई और बहन दोनों को चुकाना पड़ता है। चलिए जानते हैं रक्षाबंधन से जुड़ी वह क्या खास बातें हैं जिनका ध्यान अवश्य रखना चाहिए...

राखी बांधने से लेकर इन नियमों का पालन करें

रक्षाबंधन का त्योहार वर्ष 2025 में 9 अगस्त 2025 को मनाया जाएगा। इस त्यौहार के लिए भाई और बहन दोनों ही तैयारी में जुटे रहते हैं। भाई अपनी बहन को तोहफा और सुरक्षा का वादा देने के लिए तो बहने अपने भाइयों को कलाई पर राखी बांधने के लिए इस दिन का इंतजार करती है। कुछ बातों का हमें ध्यान रखना चाहिए जिससे भाई बहन के रिश्ते में कभी दरार न पड़ें।

टूटे हुए चावल का प्रयोग वर्जित

रक्षाबंधन के मौके पर बहन अपने भाई को टीका लगाती है। अक्सर घर में टीका लगाने के लिए कुमकुम, चावल और दही का उपयोग किया जाता है। लेकिन इस बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए कि क्षमता के रूप में टूटे हुए चावल का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। टूटे हुए चावल का प्रयोग अशुभ माना जाता है। 

राखी ने 3 गांठ अवश्य लगाएं 

बहनों को भाइयों की कलाई पर राखी बांधते हुए तीन गांठें लगाना अनिवार्य होता है।‌ यह तीन गांठें त्रिदेव यानी भगवान विष्णु ब्रह्मदेव और महेश को समर्पित है।‌ ऐसा करने से बहाने त्रिदेव से यह प्रार्थना करती है कि त्रिदेव उनके भाइयों को सुख समृद्धि और शौर्य का आशीर्वाद दे।

सिर को अवश्य ढकें

हिंदू धर्म में पूजा पाठ के समय सिर को हमेशा ढक के रखना चाहिए। रक्षाबंधन जैसे पावन अवसर पर जब बहन भाई की कलाई पर राखी बांधती है, उस समय यदि दोनों सिर ढक लें, तो यह धर्म का पालन होगा। रक्षाबंधन के मौके पर काले रंग के कपड़े का प्रयोग ना करें।

यह भी पढ़ें...Rajasthan Satyanarayan Temple: राजस्थान का अनोखा हनुमान मंदिर, जहां भक्त करतें है आईने में बजरंगबली के दर्शन

 

5379487