Road Safety Rules: शहर में रॉन्ग साइड वाहन चलाने वालों के खिलाफ अब ट्रैफिक पुलिस ने सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। सड़क पर गलत डायरेक्शन में गाड़ी चलाने पर सीधा आपराधि मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। 29 जनवरी को अभियान के तहत जयपुर के विभिन्न थाना क्षेत्र में लोग गाड़ियां ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज किए गए हैं। आपको बता दें कि ट्रैफिक डीसीबी सुमित मेहरड़ा ने बताया कि कानोता, जामडोली, शिप्रापथ ,आमेर, जयसिंहपुरा खोर, शिवदासपुरा और सदर थाना क्षेत्र में गुरुवार को गाड़ी से ड्राइवर के खिलाफ मुकदमे दर्ज किए गए हैं। रॉन्ग साइड ड्राइविंग में ट्रैफिक जाम के साथ सड़क हादसा हुआ रहता है। शहर में हर रोज ट्रैफिक पुलिस की ओर से लगभग 544 चालान किए जा रहे हैं । मोबाइल एप से लगभग 4332 चलाने काटे जा रहे हैं।
इन मामलों में दर्ज हो रही FIR
- ओवरस्पीड के 11 मामले दर्ज किए गए
- रॉन्ग साइड (गलत दिशा) में वाहन चलाने पर कार्रवाई
- खतरनाक ड्राइविंग के 3 मामलों में FIR
- रॉन्ग साइड वाहन चलाने पर 9 एफआईआर दर्
यह भी पढ़ें- झुंझनू में हो रही थी ऊंटों की तस्करी: पुलिस ने 8 ऊंटों के साथ ट्रक चालक को किया गिरफ्तार, बूचड़खाने जा रहा था चालक
पुलिस का कहना है कि भविष्य में भी इस तरह की सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। आमजन से अपील की गई है कि वे यातायात नियमों का पालन करें, ताकि सड़क हादसों को रोका जा सके और सुरक्षित यातायात व्यवस्था बनी रहे।