rajasthanone Logo
Rajasthan Park: आज हम आपको बताने जा रहे हैं माउंट आबू की एक ऐसी जगह के बारे में जो पूरे राजस्थान की विरासत को अपने अंदर समेटे हुए हैं। आईए जानते हैं क्या है वह जगह क्या है यहां की खास बात।

Rajasthan Park: राजस्थान की कई खूबसूरत जगहों में से एक है माउंट आबू । यहां की नक्की झील के आसपास कई खूबसूरत जगह हैं।  एक ऐसी ही जगह है वंडर पार्क। इस पार्क में प्रतिष्ठित संरचनाओं के लघु मॉडल हैं। आईए जानते हैं इस जगह से जुड़ी हुई सभी मुख्य जानकारी।  

प्राचीन स्मारकों के लघु मॉडल 

यह वंडर पार्क एक मनोरंजन स्थल के साथ-साथ राजस्थान के गौरवशाली अतीत को भी दर्शाता है। यहां आपको हवा महल, मेहरानगढ़ किला, विजय स्तंभ आदि देखने को मिलेंगे। इसी के साथ सिर्फ मानव निर्मित चीजें ही नहीं बल्कि राजस्थान की प्राकृतिक पहचान के छोटे-छोटे चित्रण भी देखने को मिलेंगे। जैसे ऊंट, रणथंबोर बाघ और रेतीले थार रेगिस्तान के टीले।

120 दिनों में हुआ था पूरा 

यह पार्क मात्र 120 दिनों में पूरा कर दिया गया था, जिसमें 800 मानव घंटे इस कार्य में लगे थे। इस पार्क का निर्माण माउंट आबू नगर पालिका के मार्गदर्शन में कोलकाता के कलाकारों द्वारा किया गया था। 

फोटोग्राफी के लिए एक शानदार स्थान 

यह पार्क नक्की झील के परिक्रमा पद पर स्थित है। शाम के वक्त जब सूरज पहाड़ियों के पीछे डूबता है तो‌ यहां का नजारा देखने लायक होता है। इस पार्क के पास एक सेल्फी प्वाइंट भी है जिसे आई लव माउंट आबू कहते हैं। यह जगह फोटोग्राफी, सैर और घूमने फिरने के लिए सबसे बेहतर है।

अगर आप राजस्थान जा रहे हैं तो माउंट आबू के वंडर पार्क में जाना ना भूलिएगा। यह जगह फैमिली के साथ वक्त बिताने के लिए एकदम सही है।तो  इस बार की छुट्टियों में अपना बैक पैक करिए और निकल पड़ी है माउंट आबू की सैर के लिए।

ये भी पढ़ें:- Second Hawa Mahal Of Rajasthan: यह है राज्य का दूसरा हवा‌ महल, फोटोशूट के लिए है एक दम परफेक्ट लोकेशन

5379487