New DG Of Rajasthan Police: राजस्थान की पुलिस टीम को नया नेतृत्व मिलने जा रहा है। जी हां साल 1994 बैच के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी आनंद श्रीवास्तव को पुलिस महानिदेशक (डीजी) के पद पर पदोन्नत करने की घोषणा की गई है। राज्य सरकार ने इसकी अधिसूचना जारी की है जिसके अनुसार 01 जून 2025 को वो पदभार ग्रहण करेंगे। तात्कालिक पुलिस महानिदेशक हेमंत प्रियदर्शी 31 मई को सेवानिवृत्त होंगे। अब सवाल उठता है कि आखिर नए डीजी आनंद श्रीवास्तव हैं कौन?
अभी किस पद में हैं आनंद?
आनंद श्रीवास्तव कई महत्वपूर्ण पद पर रहें हैं। अभी आनंद श्रीवास्तव इन दिनों आर्म्ड बटालियन के एडीजी हैं। आनंद श्रीवास्तव को न सिर्फ एक बढ़िया प्रशासक बल्कि राजस्थान पुलिस के लिए एक प्रेरणादायक मोड़ माना जाता है। पूरे पुलिस विभाग में आनंद के पद्दोनति से खुशी की लहर है।
उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं आनंद
आपको बता दें आनंद श्रीवास्तव मूल रूप से उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। साल 1994 बैच में उन्होंने आईपीएस परीक्षा पास की। आनंद राजनीति शास्त्र में परास्नातक कर चुके हैं। वो पिछले डेढ साल से वे आर्म्स बटालियन के एडीजी हैं। आनंद कांग्रेस और भाजपा दोनों सरकार के पसंदीदा अधिकारी में से एक हैं। गहलोत सरकार के समय वे लगभग 5 साल तक जयपुर में पुलिस कमिश्नर रह चुके हैं।
इन पदों पर भी कर चुके हैं कार्य
आपको बता दें प्रशासनिक अधिकारी के तौर पर आनंद श्रीवास्तव का गहरा अनुभव है। वो प्रदेश के लगभग 6 जिलों में एसपी रह चुके हैं। वर्ष 2000 में उन्हें 7 महीने के लिए बारां जिले का एसपी बनाया गया था। उसके बाद जुलाई 2001 से चार साल जयपुर नार्थ के एसपी रहे। भरतपुर में जुलाई 2005 से जनवरी 2008 तक एसपी रहे। इसके अलावा उन्होंने अजमेर और जयपुर ग्रामीण जिले के एसपी रहे हैं। आनंद श्रीवास्तव दो साल तक एटीएस भी रह चुके हैं।