rajasthanone Logo
Bhilwara Unique Park: भीलवाड़ा में पर्यावरण का ध्यान रखते हुए एक ऐसा पार्क बनाया गया है जो पूर्ण रूप से वेस्ट मटेरियल से बना है। इस पार्क का नाम वेस्ट टू वंडर रखा गया है। आईए जानते हैं क्या है इस पार्क की खास बात।

Bhilwara Unique Park: यूं तो आपने कई तरह के पार्क देखे होंगे जो हरे भरे लॉन, सजावटी फव्वारे रंग-बिरंगे फूलों से सजे हुए होते हैं। लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे हैं राजस्थान के भीलवाड़ा के एक ऐसे पार्क के बारे में जो पूर्ण रूप से वेस्ट मटेरियल से बना हुआ है। आईए जानते हैं इस पार्क के बारे में। 

कबाड़ से बना पार्क 

भीलवाड़ा नगर निगम कार्यालय के परिसर में स्थित है पार्क कबाड़ से बना हुआ है। सभी वेस्ट चीजों को रीसायकल करके दोबारा इस्तेमाल किया गया है। पुराने टायर और प्लास्टिक की बोतलों से लेकर सभी बेकार वस्तुओं को पार्क की संरचना और सजाने के लिए इस्तेमाल किया गया है। इस कदम से न सिर्फ यह पार्क बाकी पार्क से अलग दिखा बल्कि पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए एक मदद भी हुई है। 

सौंदर्य से परे एक जागरूक उद्देश्य 

इस कार्य का उद्देश्य मात्र पार्क को सुंदर बनाना ही नहीं बल्कि पर्यावरण को संरक्षित करना भी था। साफ तौर पर यह पार्क यह संदेश देता है कि अगर आप रचनात्मक तरीके से सोचें तो खराब से खराब चीज का भी सही इस्तेमाल कर सकते हैं। इस पार्क में 50 से ज्यादा प्रदर्शनी लगाई गई है जिन्हें रीसायकल की गई सामग्री से बनाया गया है। यहां पर झूले, मूर्तियां, बैठने की जगह के साथ-साथ कई और चीजें शामिल है।

बन चुका है सेल्फी प्वाइंट 

अब यह पार्क पर्यावरण के प्रति जागरूकता कर ही रहा है साथ में लोगों के लिए एक नया सेल्फी सपोर्ट भी बन चुका है। यहां आगंतुक आते हैं और इन अनोखी कलाकृतियों को देखते हुए आकर्षित होते हैं और सेल्फी लेते हैं। साथ भी सभी लोग यह जानने के लिए भी आते हैं कि इन वस्तुओं को कैसे बनाया गया है। वेस्ट टू वंडर पार्क स्थानीय लोगों को भी खूब आकर्षित कर रहा है।

ये भी पढ़ें:- Rajasthan Indo-Pak Border: राजस्थान के इस जिले से लगती है पाकिस्तान की सीमा, जहां सुरक्षा के लिए किए गए कड़े इंतजाम

5379487