SMS Hospital: जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में मरीज और स्टाफ की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही है। वहीं आईसीयू जैसी महत्वपूर्ण जगहों में भी लापरवाही के मामले सामने आ रहे हैं। अभी कुछ दिनों पहले ट्रॉमा सेंटर की बिल्डिंग में बने पोलीट्रॉमा आईसीयू वार्ड में पानी भरने की घटना हुई थी। वहीं अब मुख्य भवन स्थित इस वार्ड में पानी टपकने की समस्या ने लोगों की परेशानी को बढ़ा दिया है। ऐसे में हैरान कर देने वाली बात यह है कि आईसीयू पिछले साल मई जून में ही बनकर तैयार किया गया था। इस घटना ने वार्ड के नए निर्माण की क्वालिटी पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
कई महीनो से लगातार पानी का रिसाव हो रहा
वहीं आईसीयू में काम करने वाले स्टाफ का कहना है कि इस वार्ड में कई महीनो से लगातार पानी का रिसाव हो रहा है। इस वजह से आईसीयू के 10 बेड मरीजों के इस्तेमाल में नहीं हो पा रहे हैं। वहीं इस मुद्दे पर पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारियों को कई बार सूचना भी दी गई है, लेकिन इसके बावजूद भी कोई हल नहीं निकला गया है। ऐसे में आईसीयू में काम करने वाले स्टाफ ने बताया कि पानी जिस तरह से पानी का रिसाव हो रहा है। वहां अगर कोई बिजली का लाइन गलती से गल कर कट गई और दरार आ गई तो वहां एक बड़ा हादसा होने का डर है।
पिछले साल ट्रॉमा सेंटर में न्यूरोसर्जरी इस बोर्ड में हादसा हुआ था
ऐसे में इस खतरे को देखते हुए स्टाफ के लोगों ने इस एरिया में बैठना ही बंद कर दिया है। पिछले कुछ महीनो से यहां के बेड भी मरीज को नहीं दिए जा रहे हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पिछले साल ट्रॉमा सेंटर में न्यूरोसर्जरी इस बोर्ड में हादसा हुआ था, जो की पानी का रिसाव और उससे हुई स्पार्किंग की वजह से हुआ था। ऐसे में लापरवाही से होने वाले हादसों को देखते हुए भी अभी तक कोई सावधानी बरती नहीं गई है।








