Sikar Accident: राजस्थान के सीकर जिले में बड़ा सड़क हादसा हो गया है। आज यानी 14 जनवरी को कार और एक ट्रक की भिड़ंत हुई, जिसमें 6 महिलाओं की मौत हो गई है। बताते चलें कि यह पूरा परिवार एक शोक सभा से वापस लौट रहे थे, लेकिन इसी दौरान फतेहपुर क्षेत्र में या भीषण हादसा हो गया, जिसमें एक ही परिवार के 6 महिलाओं की मौत हो गई, जबकि अन्य तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। यह हादसा फतेहपुर के हरिसावा गांव के पास बीड़ क्षेत्र में हुआ है।
शोक कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहे थे
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कार सवार लोग लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र में एक पारिवारिक शोक कार्यक्रम में शामिल होकर फतेहपुर वापस लौट रहे थे, लेकिन इसी दौरान सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने कार को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे कि कार के परखच्चे उड़ गए और इस दौरान 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि अन्य तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण भेज-भेज मौके पर पहुंचे और इस हादसे की सूचना पुलिस को दी।
पुलिस ने एंबुलेंस को बुलाकर घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया और उन्हें प्राथमिक उपचार देकर सीकर रेफर कर दिया। वहीं पुलिस ट्रक चालक की खोज में लग गई है और इस मामले की जांच में भी जुड़ गई है।







