Rajasthan Law Officer: राजस्थान के टॉप मेडिकल कॉलेज में से एक सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज में नए विधि अधिकारी बहाल हुए हैं। कन्हैयालाल जोशी जो राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के सहायक परामर्शी हैं, अब इस पद पर कार्यरत होंगे. संस्थान से जुड़े तमाम कानूनी दांव पेच को वही सुलझाएंगे।
नए विधि अधिकारी हुए नियुक्त
सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज को लंबे समय से नए विधि अधिकारी की नियुक्ति का इंतजार था। अब वो इंतजार खत्म हो चुका है। नए विधि अधिकारी की बहाली हो चुकी है। कन्हैयालाल जोशी को इस पद पर नियुक्त किया गया है। बता दें कि वह राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के सहायक परामर्शी के पद पर भी हैं। उन्हें अब कॉलेज में वरिष्ठ विधि अधिकारी की भी अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है।
प्राइवेट वकीलों की दुकानें बंद
सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज में नया विधि अधिकारी नियुक्त किया जा चुका है। कन्हैयालाल जोशी के कंधों पर यह कार्यभार सौंपा गया है। जो अब संस्थान से जुड़े कानूनी मसलों का निपटान करेंगे। जिसका मतलब है प्राइवेट वकीलों की दुकानें अब बंद हो जाएंगी। इससे पहले विधि अधिकारी न होने की वजह से कॉलेज व पीबीएम अस्पताल में कानूनी राय लेने के लिए निजी वकीलों की सेवाएं लेनी पड़ती थी।
ये होते हैं विधि अधिकारी के कार्य
कन्हैयालाल जोशी जल्द सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज में विधि अधिकारी के रूप में अपना कार्यभार संभालेंगे। उनकी प्रमुख भूमिका संस्थान को अलग-अलग कानूनी मामलों पर सलाह देने की रहेगी। वह कानूनी नोटिस, अनुबंध व याचिकाओं से संबंधित दस्तावेज तैयार करेंगे। इसके अलावा विधि अधिकारी को ये सुनिश्चित करना होता है कि संस्था नियम व कानून का बेहतर तरीके से पालन करती है या नहीं। कन्हैयालाल जोशी इसके अलावा अन्य कर्मचारियों को ट्रेनिंग भी देंगे।
चौथा सबसे बड़ा मेडिकल कॉलेज
सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज राजस्थान का चौथा सबसे बड़ा मेडिकल कॉलेज है। वहीं भारत में इसकी रैंकिंग की बात करें तो 114 मेडिकल कॉलेज में से यह 78वें पायदान पर मौजूद है। पिछले साल IIRF रैंकिंग में सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज को इसी पोजीशन पर रखा गया था। यहां अलग-अलग डिग्री व डिप्लोमा प्रोग्राम के तहत विशेषज्ञता प्रदान की जाती है। जिसमें मेडिसिन व सर्जरी प्रमुख है।