Rajasthan Roadways New Buses: जोधपुर यात्रियों के लिए खुशी की खबर सामने आई है। रोडवेज के जोधपुर आगार को 10 नई बसे मिली हैं। आरटीओ से परमिट मिल जाने के बाद इन बसों को चलाया जाएगा। बताया जा रहा है कि इन बसों को परमिट 2-3 दिन में मिल जाएगा। मिली जानकारी के मुताबिक 10 में से 5 बसें रोडवेज को खुद की मिली हैं। वही बाकी 5 बसें पीपीपी मोड पर चलने वाली ग्रामीण सेवा की है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पीपीपी मोड पर चलने वाली बसों का रंग केसरिया है। वहीं राजस्थान में ग्रामीण सेवा की 128 बसें विभिन्न डिपो को मिली है। जिसमें से 8 बसें जोधपुर को दी जाएंगी। इसके लिए सता व विपक्ष के जनप्रतिनिधि लंबे समय से मांग कर रहे थे। अभी 627 ग्राम पंचायत में से 188 गांव में ही रोडवेज बसों का संचालन किया जा रहा है।
रोडवेज ने 8 रोड तय किए
रोडवेज ने 8 रोड तय किए हैं। यह 90 ग्राम पंचायत को जोड़ेंगे। आपको बताते चलें कि लोग परिवहन की ये बसें राइकाबाग रोडवेज बस स्टैंड पर चलेंगी। इसके साथ ही मुख्यालय में से रोडवेज की नई पांच बजे मिली हैं, जिन्हें जोधपुर जयपुर के रास्ते पर चलाया जाएगा। ऐसे में रोडवेज के मुख्य प्रबंधक उम्मेदसिंह सांदू का कहना है कि रोडवेज की 10 नई बसें मिली हैं। जिनको ग्रामीण क्षेत्र के साथ लंबी दूरी पर चलाया जाएगा।