rajasthanone Logo
Farmer News: रावतभाटा उपखंड के लगभग 35 हजार किसानों को सरकार मुआवजा देने की तैयारी कर रही है। ऐसे में तहसीलदार का कहना है कि किसानों को 30 से 45 दिनों के भीतर मुआवजा राशि मिल जाएगी।

Farmer News: रावतभाटा उपखंड के किसानों के लिए राहत की खबर सामने आई है। जहां हाल ही में हुई अत्यधिक बारिश के कारण किसानों की फसलें बर्बाद हो गई हैं। बताया जा रहा है कि लगभग 35 हजार किसानों को सरकार मुआवजा देने की तैयारी कर रही है। ऐसे में तहसीलदार का कहना है कि किसानों को 30 से 45 दिनों के भीतर मुआवजा राशि मिल जाएगी।

जनाधार को बैंक से अपडेट करवा लें
हालांकि, प्रशासन के सामने एक बड़ी चुनौती यह है कि लगभग 10 हजार किसानों के बैंक खाते आधार से लिंक नहीं हैं, जिससे उनके मुआवजे की राशि सीधे खाते में भेजने में परेशानी हो सकती है। ऐसे में प्रशासन ने किसानों से अपील की है कि वे जल्द से जल्द अपने जनाधार को बैंक से अपडेट करवा लें जिससे उन्हें आसानी से मुआवजा की राशि प्राप्त हो सके।

सामान्य से 50 प्रतिशत ज्यादा बारिश हुई
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस बार रावतभाटा क्षेत्र में सामान्य से 50 प्रतिशत ज्यादा बारिश हुई है, जिस वजह से खेतों में पानी भर गया और आने वाली फसलों की बुवाई में भी देरी हो गई। रिपोर्ट से सामने आया है कि 33% से लेकर 75% तक का नुकसान हुआ है। वहीं सोयाबीन, उड़द, मूंग, मक्का और तिल जैसी फसलें बारिश से पूरी तरह खराब हो गई हैं। खेतों में पानी भरने से फसलें सड़ गईं और किसानों को भारी आर्थिक नुकसान हुआ।

यह भी पढ़ें- राजस्थान के किसानों के लिए खुशखबरी: सरकार ने खराब फसल के लिए कृषि अनुदान को दी स्वीकृति, जानें किन किसानों को होगा लाभ

जल्द ही आधार लिंकिंग प्रक्रिया पूरी करने की अपील

राजस्थान सरकार की योजना के तहत हर किसान को अधिकतम 2 हेक्टेयर भूमि तक के नुकसान पर ₹10 हजार रुपये प्रति हेक्टेयर की दर से मुआवजा दिया जाएगा। इसके लिए राजस्व विभाग और कृषि विभाग के अधिकारी लगातार सर्वे कर रहे हैं। प्रशासन ने कहा है कि जिन किसानों के बैंक खाते आधार से जुड़े नहीं हैं, वे नजदीकी बैंक शाखा या ई-मित्र केंद्र पर जाकर जल्द ही आधार लिंकिंग प्रक्रिया पूरी कर लें। 

5379487