Ramdevra Mela Train Schedule : रामदेवरा मेले में दर्शन के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं के सफर को आसान बनाने के लिए रेलवे ने बड़ा कदम उठाया है। 10 अगस्त से जोधपुर रामदेवरा रूट पर मेला स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। जो 31 अगस्त तक लगातार संचालित होगी। कुल 22 फेरों में यह ट्रेन अनारक्षित श्रेणी में यात्रियों को सुविधा देगी। जिससे श्रद्धालु बिना किसी परेशानी के मेले तक पहुंच सकेंगे। इस खबर से श्रद्धालुओं में खुशी का माहौल है। आईए जानते हैं इस ट्रेन से जुड़ी पूरी जानकारी और इसके टाइमिंग के बारे में...
रामदेवरा मेले में सफर होगा आसान रेलवे ने चलाई स्पेशल ट्रेन
जोधपुर-रामदेवरा मेला स्पेशल ट्रेन 04833 का संचालन 10 अगस्त से 31 अगस्त तक किया जाएगा। जोधपुर से रामदेवरा के लिए कुल 22 ट्रिप ट्रेन चलाई जाएगी। जानकारी के मुताबिक, जोधपुर से रामदेवरा मेला स्पेशल ट्रेन सुबह में करीब दस बजकर पचास मिनट पर निकलने वाली यह ट्रेन करीब साढ़े दो बजे रामदेवरा पहुंचेगी। वहीं, वापसी के दौरान यह तिन बजकर बीस मिनट पर रामदेवरा से चलकर शाम 7:15 बजे तक जोधपुर की पटरियों पर लौट आएगी।
जानें ट्रेन कहा ठहराव करेगी
मेला स्पेशल यह ट्रेन यात्रा के दौरान ओसियां, मारवाड़, राइका बाग, मारवाड़, मथानिया लोहावट, मंडोर और फलोदी सहित कई स्टेशनों पर यह ट्रेन रुकेगी। ट्रेन के कुल डिब्बे की बात करें तो इसमें कुल 10 डिब्बे होंगे। इस ट्रेन में 8 जनरल व 2 गार्ड एसएलआर डिब्बे भी है।
मेले को ध्यान में रखकर चलाया गया ट्रेन
रामदेवरा मेले के दौरान भारी यातायात हो जाता है जिस कारण से सुविधाओं को ध्यान में रखकर इस ट्रेन का संचालन किया जा रहा है। जबकि पहले से भी श्रद्धालुओं के लिए एक मेला स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जा रहा है। अब श्रद्धालु के लिए यह यात्रा आसान हो जाएगी।
यह भी पढ़ें...Bhagat ki Kothi Train: भगत की कोठी जम्मूतवी एक्सप्रेस में हुआ बदलाव, यात्रियों को मिलेगी बेहतर सुविधा, जानें क्या है नया