rajasthanone Logo
Rajasthan Weather Update: राजस्थान में भारी बारिश के वजह से 23 जिलों में अलर्ट जारी कर दिया गया है। कई जगहों पर स्थानीय बाढ़ आई है, साथ ही बारिश की वजह से जनजीवन अस्त व्यस्त हुआ है। आईए जानते हैं राज्य के किन जिलों में अलर्ट जारी हुआ है।

Rajasthan Weather: मौसम विभाग द्वारा विभिन्न भागों में भारी बारिश के लिए तत्काल अलर्ट जारी कर दिया गया है। मानसून की सक्रियता बढ़ाने के साथ-साथ जयपुर स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने कई जिलों मैं भारी बारिश को लेकर चिंता जताई है। आज के लिए मौसम विभाग द्वारा 23 जिलों में अलर्ट जारी हुआ है। 

7 जिलों में ऑरेंज अलर्ट 16 में येलो अलर्ट 

मौसम विभाग ने जयपुर, सीकर, नागौर, सवाई माधोपुर, टोंक और जयपुर सिटी के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसी के साथ बीकानेर, अलवर, अजमेर, झुंझुनू, भारतपुर, धौलपुर, दौसा, जोधपुर, करौली, बूंदी, बारां, कोटा, झालावाड़, चूरू, बाड़मेर, उदयपुर, चित्तौड़गढ़ और राजसमंद में येलो अलर्ट जारी हुआ है। अधिकारियों द्वारा बिजली, गरज और तेज हवाओं के बारे में चेतावनी दी गई है। 

कई जगहों पर आई बाढ़ और नदी में उफान

पिछले कुछ दिनों से चल रही है भयंकर बारिश के वजह से कई शहरों में स्थानीय बाढ़ आ गई है। सीकर के श्रीमाधोपुर में बस स्टैंड के पास जल भराव हो गया। इसी के साथ सवाई माधोपुर में भी सुबह-सुबह हुई बारिश की वजह से पुराने शहर के कई इलाकों में पानी भरा। सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि कोटा बैराज से पानी छोड़े जाने की वजह से धौलपुर के पास चंबल नदी का जलस्तर 127 मीटर तक बढ़ गया। यह खतरे के निशान 130 मी के करीब ही है। 

जिलों में बारिश का माप

पिछले 24 घंटे में पूर्वी जिलों में काफी भयंकर बारिश हुई है। सबसे ज्यादा बारिश सवाई माधोपुर के बौंली (53 मिमी) में हुई है। इसके बाद जयपुर के फागी (50 मिमी), भरतपुर के पहाड़ी (32 मिमी), डीग (21 मिमी) और चौथ का बरवाड़ा (26 मिमी) में भी बारिश हुई है ।

पूर्व में बारिश के बावजूद उत्तरी राजस्थान में भीषण गर्मी 

यूं तो बारिश ने पूर्वी राजस्थान को काफी ज्यादा राहत दी है लेकिन राज्य के उत्तर पश्चिमी और पश्चिमी हिस्सों में अभी भी गर्मी जारी है। श्री गंगानगर में 43 डिग्री तापमान दर्ज किया गया जो राज्य में सबसे ज्यादा था। इसके बाद बीकानेर का तापमान 40 डिग्री रहा और चूरू का 39 डिग्री। 

अगले 6 दिनों तक भारी बारिश की उम्मीद 

मौसम विभाग के मुताबिक अगले 6 दिनों तक भारी बारिश रहेगी। खासकर कोटा और उदयपुर संभाग में। इस मानसून सीजन में अब तक राजस्थान में 135% तक बारिश दर्ज की गई।

ये भी पढ़ें..Rajasthan Weather Updates: भारी बारिश के बीच हुई त्रासदियां, बिजली गिरने से युवक की मौत, 27 जिलों में येलो अलर्ट

5379487