rajasthanone Logo
Rajasthan Weather Updates: राजस्थान में जल्द मानसून फिर से लौटने वाला है। आज के लिए मौसम विभाग ने 9 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। आइए जानते हैं पूरी जानकारी।

Rajasthan Weather Updates: राजस्थान में मानसून की रफ्तार में अब कमी देखने को मिल रही है। हालांकि आज कुछ इलाकों में छिटपुट बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक आज कुछ जिलों में हल्के से मध्यम बारिश होगी साथ ही गरज के साथ छींटे भी पड़ेंगे । मौसम विभाग ने संवेदनशील इलाकों में बिजली गिरने का अलर्ट भी जारी किया है। 

पूर्वी राजस्थान में आज बारिश की संभावना 

मौसम विभाग ने अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, बारां, झालावाड़, कोटा और दौसा के साथ कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश का अलर्ट जारी किया है। आईएमडी के मुताबिक बारिश, गरज और तेज हवाओं की वजह से कई जगह और यातायात भी बाधित हो सकता है। 

पश्चिमी राजस्थान में मौसम रहेगा साफ 

आपको बता दें कि पूर्वी राजस्थान के विपरीत पश्चिमी राजस्थान में मौसम ज्यादातर साफ ही देखने को मिलेगा। हालांकि आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है। तापमान में मामूली वृद्धि भी हो सकती है। 

3 दिन बाद भारी बारिश की चेतावनी 

इसी के साथ आईएमडी का अनुमान है कि मानसून फिर से सक्रिय हो सकता है। तीन दिन बाद कोटा और उदयपुर संभाग में भारी बारिश हो सकती है। कल के बाद मानसून के वापस सक्रिय होने की आशंका है। इस सीजन में राजस्थान में औसत से 55 फीसदी ज्यादा बारिश हो चुकी है। इस सीजन में अब तक 431 एमएम बारिश हुई है।

जिलों का तापमान 

श्री गंगानगर 37 डिग्री, बीकानेर 36 डिग्री, फलोदी 36 डिग्री, चुरू 35 डिग्री, बाड़मेर 35.8, जैसलमेर 35.7, चित्तौड़गढ़ 35, कोटा 34.4, सीकर 34, अलवर 34, जोधपुर 34.6।

इसे भी पढ़े:-Rajasthan Weather Updates: मानसून की सक्रियता में आई गिरावट, पश्चिमी भाग शुष्क रहने की संभावना, यहां होगी हल्की बारिश

5379487