Rajasthan Weather Updates: बंगाल की खाड़ी से उत्पन्न एक सिस्टम और ट्रक लाइन के कारण राजस्थान में इस समय मानसून काफी तीव्र रूप से सक्रिय है। शनिवार को मानसून राज्य के पूर्वी हिस्से में काफी ज्यादा सक्रिय रखा जिस वजह से झालावाड़, धौलपुर, करौली और अलवर जैसे कई जिलों में भारी वर्षा हुई। झालावाड़ में सबसे ज्यादा बारिश हुई, मनोहर थाना में 4 इंच से ज्यादा वर्षा हुई।
वर्षा आंकड़े और प्रभावित क्षेत्र
धौलपुर में 50 मिमी बारिश दर्ज की गई, भरतपुर में 38, बांसवाड़ा में 35, अलवर में 50, श्रीगंगानगर में 31 और उदयपुर में 36 मिमी बारिश हुई। सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि सिरोही, चित्तौड़गढ़, करौली और प्रतापगढ़ में भी भारी वर्षा दर्ज की गई।
झालावाड़ में हुई त्रासदी
भारी बारिश की वजह से झालावाड़ के सुनील के सामिया गांव में एक अनिकेत में नहाते समय तीन बच्चों के डूबने से अफरा तफरी मच गई। इनमें से 2 शव बरामद कर लिए गए हैं और तीसरे की तलाश अभी भी जारी है।
इन जिलों के लिए अलर्ट
मौसम विभाग ने आज के लिए 12 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। गंगानगर, हनुमानगढ़ और जैसलमेर को छोड़कर बाकी सभी जिले येलो अलर्ट में आएंगे। इसी के साथ बारिश की तीव्रता और प्रसार में और ज्यादा वृद्धि होने की उम्मीद है।
जिलों का तापमान
अजमेर का अधिकतम तापमान 31.3, भीलवाड़ा का 33, अलवर का 34.8, जयपुर का 32, सीकर का 30, कोटा का 33, चित्तौड़गढ़ का 33.5, उदयपुर का 33, बाड़मेर का 36.6 ,बीकानेर का 35, गंगानगर का 37, हनुमानगढ़ का 32.6 दर्ज किया गया।
ये भी पढ़ें...Rajasthan Weather: भारी बारिश की वजह से नदी की तरह बह रही सड़के, जनजीवन हुआ अस्त व्यस्त, 28 जिलों में अलर्ट