rajasthanone Logo
Rajasthan Weather Today : आज राज्य के कुछ इलाकों में दोपहर के बाद हल्की बारिश होने के कयास लगाए जा रहे हैं। इस भीषण गर्मी में कुछ दिनों तक ठंडक का अहसास रहेगा।

Rajasthan Weather Today : अप्रैल महीने की तपिश ने राजस्थान के गर्मी के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए है। प्रदेश में गर्मी दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। यहां रहने वाले लोगों के लिए चुनौती बन गई है। लेकिन इसी बीच राजस्थान के लोगों के लिए राहत की खबर है। इस तपती और उमस भरी गर्मी से जल्दी ही लोगो को राहत मिलने वाली है। राज्य के कई जिलों ने बादल गरजने के साथ बिजली चमकने की संभावनाएं जताई जा रही है। वहीं बीते दिन गुरुवार को भी राज्य में छिटपुट बारिश दर्ज की गई है। कहीं-कहीं पर उष्ण लहर दर्ज की गई है।  

वहीं सर्वाधिक तापमान जैसलमेर का दर्ज किया गया है। आज राज्य के कुछ इलाकों में दोपहर के बाद हल्की बारिश होने के कयास लगाए जा रहे हैं।

आज मिलेगी तपती गर्मी से राहत 

जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक आज राजस्थान के लिए राहत भरी खबर है। दोपहर के बाद कुछ जिलों में हल्की बारिश दर्ज की जाएगी। जयपुर, कोटा,भरतपुर,बीकानेर,अजमेर, जोधपुर और उदयपुर के कुछ भागों में दोपहर बाद बिजली की गर्जन होगी,आंधी और हल्की मध्यम बारिश की संभावना जताई जा रही है। 

अगले दिन भी बारिश के आसार 

इस भीषण गर्मी में कुछ दिनों तक ठंडक का अहसास रहेगा। राजस्थान में बारिश का असर कल भी रहेगा क्योंकि यहां पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होगा । ये असर 3 से 7 मई तक जारी रहेगा। तापमान में भी गिरावट होने की संभावना जताई जा रही है। उष्ण लहर से लोगों को राहत मिलेगी। आने वाले कुछ दिनों तक प्रदेश के लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी। 

15 मई तक राज्य में पश्चिमी विक्षोभ का असर

आज से राज्य में पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होगा। जिसका असर 15 मई तक देखने को मिलेगा। इस दौरान इसके चपेट में राजस्थान के कई जिले आयेंगे जिससे बारिश होने की संभावना है । बारिश के कारण अगले कुछ दिनों तक तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी।

ये भी पढ़ें...Caste Census: केंद्र सरकार ने जातीय जनगणना कराने का किया ऐलान, जानिए राजस्थान में क्या होगा इसका असर?

5379487