rajasthanone Logo
Rajasthan Weather: राजस्थान के तीन राज्यों में मौसम विभाग की ओर से येलो अलर्ट किया गया है। आशंका जताई जा रही है कि 2 घंटे बारिश हो सकती है। जानें मौसम का हाल।

Rajasthan Weather: मानसून के जाने के बाद भी बारिश का दौर खत्म नहीं हुआ है। इस साल ऐसा पहली बार हो रहा है कि मानसून खत्म होने के बाद भी बारिश लगातार हो रही है। वहीं बीते दिन जयपुर, सीकर, झुंझुनू और अलवर के कई इलाकों में हल्की बारिश हुई, जबकि भरतपुर में 35 एमएम की बारिश हुई। राजस्थान के तीन राज्यों में मौसम विभाग की ओर से येलो अलर्ट किया गया है। आशंका जताई जा रही है कि 2 घंटे बारिश हो सकती है। वहीं मौसम विभाग के अनुसार टोंक, अजमेर, भीलवाड़ा जिले और आसपास के इलाकों में अलग-अलग जगह पर बादल गरजने के साथ की बारिश हो सकती है। इसके साथ ही 20-30 KMP की गति से तेज हवा चलने की आशंका जताई जा रही है।

8 अक्टूबर के बाद से बारिश से राहत मिलने की संभावना

उत्तर भारत में आज पश्चिमी विक्षोभ जारी हो गया है। जिसके चलते राजस्थान के 18 जिलों में बारिश के आंशका जताई जा रही है। 7 अक्टूबर तक राजस्थान के ज्यादातर हिस्से में बादल छाए रहेंगे। साथ ही बारिश के साथ आंधी आने की आशंका है। आने वाले 2 दिन लगभग पूरे राज्य में बारिश होगी। 8 अक्टूबर के बाद से बारिश से राहत मिलने की संभावना है। ऐसे में किसानों को अपनी फसलों को लेकर सुरक्षा के लिए अलर्ट रहने की सलाह दी गई हैं। वहीं आम जनता से अपील की गई है कि नदी और जलाशय के आसपास न जाएं।

यह भी पढ़ें- New Electricity Rate: आम जनता के लिए राहत की खबर, राजस्थान में बिजली सस्ती, जानें नई दरें

जानें अधिकतम तापमान
तापमान की बात करें तो भरतपुर का अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस, अलवर का अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर का अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस, करौली का अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस, झालावाड़ का अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और भीलवाड़ा का अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रहा।

5379487