rajasthanone Logo
Rajasthan Weather : जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक आगामी दिन में राजस्थान के लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिलने वाली है। आज से प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश और मेघगर्जन शुरू होने की संभावना है।

Rajasthan Weather Update Today : राजस्थान में तपती गर्मी का दंश झेल रहे लोगों को राहत मिलने वाली है। राजस्थान में मानसून के आगमन के संकेत मिल चुके हैं। आने वाले समय में राजस्थान के कई जिलों में झमाझम बारिश देखने को मिल सकती है। राजस्थान की गर्मी ने इस बार भी सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। मार्च महीने के शुरुआत से ही कई जिलों का तापमान 40 से ऊपर पहुंच गया था और अभी भी ये तपिश कायम है। गर्मी के वजह से अब सड़कों पर सन्नाटा पसरा रह रहा है। बाजारों में भी भीड़ कम हो गई है। डिहाइड्रेशन, थकावट जैसी स्वास्थ्य समस्या सामने आने लगी है। बीते दिन यानी कि शनिवार को कई इलाकों में हल्की बारिश हुई। आज भी राज्य के कई भागों में बारिश होने की संभावना है।

भीषण गर्मी के बीच राहत की खबर, आज से बारिश

जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक आगामी दिन में राजस्थान के लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिलने वाली है। आज से प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश और मेघगर्जन शुरू होने की संभावना है। आंधी और बारिश का असर राज्य में 20 जून तक रहने वाला है।  

गर्मी पर लगेगा ब्रेक, तापमान में होगी गिरावट 

आंधी और बारिश के कारण कुछ घंटों में तापमान में गिरावट होने की संभावना है। तापमान में गिरावट 4 से 5 डिग्री सेल्सियस तक की होगी। गिरावट के कारण हीट वेव से भी लोगों को राहत मिलेगी। मौसम विभाग के अनुसार आज पूर्वी राजस्थान में जोधपुर, भरतपुर, जयपुर, अजमेर, बीकानेर और उदयपुर में कहीं-कहीं पर वर्षा होने की संभावना है।

जानिए प्रमुख शहरों का अधिकतम तापमान
भीलवाड़ा में 43.8, वनस्थली में 44.6,  अलवर और राजधानी जयपुर में 44.5 अधिकतम तापमान रहेगा। वहीं, पिलानी में 45.4, सीकर में 43.5, कोटा में 44.2, चित्तौड़गढ़ में 44.9 डिग्री अधिकतम तापमान रहेगा। जोधपुर शहर में 46.3, फलोदी में 46.2, बीकानेर में 46.4, चूरू में 47.6 और गंगानगर में करीब 50 डिग्री सेल्सियस तापमान पहुंचने की उम्मीद है। 

जानिए प्रमुख शहरों का न्यूनतम तापमान
न्यूनतम तापमान की बात करें तो गंगानगर में करीब 30.4 डिग्री, जोधपुर में 32.7 डिग्री, फलोदी में 34.2 डिग्री, बीकानेर में 34.2 डिग्री, चूरू में 31.4 डिग्री सेल्सियस तापमान पहुंचने की उम्मीद है। वहीं, भीलवाड़ा में 28.6, वनस्थली में 27.1, अलवर में 29.0, जयपुर में 31.2, पिलानी में 28.1, सीकर में 26.5, कोटा में 30.6, चित्तौड़गढ़ में 30.2 डिग्री तापमान रहने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें...NEET Exam Result : नीट परीक्षा में राजस्थान के छात्रों ने लहराया परचम, टॉप 15 में शामिल राज्य के 7 स्टूडेंट्

5379487