rajasthanone Logo
Rajasthan Weather News: राज्य में लगातार बारिश देखेने को मिल रही है। ऐसे में लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आइए जानते हैं आगामी दिनों में कैसा रहेगा मौसम।

Rajasthan Weather News: राजस्थान में लगातार बारिश का दौर जारी है। वहीं बीते दिन गुरुवार को जयपुर, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, भीलवाड़ा, अजमेर उदयपुर समेत कई जिलों में पांच इंच तक बारिश देखने को मिली। ऐसे में नदी और नाले उफान पर हैं। ऐसे में लोगों को कोई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है

बारिश के चलते अजमेर के बोराज तालाब में बीती रात पुल टूट गया। जिससे आसपास के लोगों को घरों में पानी घुस गया और ऐसे में लोगों ने छत पर पहुंचकर अपनी जान बचाई।

यह भी पढ़ें- तेज बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात: सीएम भजनलाल ने खुद संभाली कमान, विधायकों को युद्ध स्तर पर करना होगा काम

मौसम विभाग ने किया ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग द्वारा उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा और प्रतापगढ़ में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट किया गया है। राज्य के 24 जिलों में येलो अलर्ट किया गया है। आपको बताते चलें कि पिछले 24 घंटे में बांसवाड़ा जिले के सज्जनगढ़ में 115mm, कुशलगढ़ में 52mm, सल्लोपाट में 120mm और केसरपुरा में 52 mm बारिश देखने को मिली।

अति भारी बारिश होने की आशंका
चित्तौड़गढ़ के गंगरार में 55,  चित्तौड़गढ़ शहर में 51mm, नागौर के परबतसर में 28mm, राजसमंद के रेलमगरा में 37mm, गिलूंड में 35 और डूंगरपुर में 41 mm पानी बरसा। वहीं मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले तीन-चार दिनों में कोटा, उदयपुर संभाग के कुछ हिस्सों में अति भारी बारिश होने की आशंका है। वहीं जयपुर, भरतपुर, अजमेर संभाग के कुछ भागों में धीमी बारिश हो सकती है। आने वाले दिनों में बारिश की गतिविधियों में तेजी हो सकती है। जोधपुर के कुछ हिस्सों में 7 सितंबर तक अति भारी बारिश देखने को मिल सकती है।

5379487