rajasthanone Logo
Rajasthan Weather Update: जल्द ही राजस्थान से मानसून विदा होने वाला है। वहीं आने वाले दिनों में मौसम साफ रहने की आशंका है। आइए जानते हैं राजस्थान में मौसम का हाल।

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में इस मानसून काफी ज्यादा बारिश देखने को मिली। जहां कुछ जिलों में बारिश ने लोगों को काफी राहत दी तो वहीं राज्य के कुछ हिस्सों में परेशानी का कारण बनी। लगातार हुई बारिश के कारण ज्यादातर तालाब और बांध भी ऑवरफ्लो रहे। वहीं अब राजस्थान में मानसून खत्म हो रहा है। 

राज्य में 10 सितंबर तक मानसून देखने को मिला
सीमावर्ती क्षेत्र जैसलमेर, बीकानेर, गंगानगर से मानसून ने विदाई ले ली है। वहीं जोधपुर और नागौर की हिस्सों से मानसून जा चुका है। आने वाले दिनों में पूरे राजस्थान से मानसून अलविदा कह देगा। ऐसे में अब बारिश न के बराबर होने की आशंका है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस बार राज्य में 10 सितंबर तक मानसून देखने को मिला। ऐसे में लगातार कई दिनों तक बारिश हुई। 

यह भी पढ़ें-Bijali Gull: जयपुर शहर के इन 50 से अधिक इलाकों में 5-5 घंटे रहेगी बिजली गुल, देखें पूरी लिस्ट
मौसम विभाग की मानें तो 17 सितंबर को कोटा 12 झालावाड़, प्रतापगढ़, बांसवाड़ा, डूंगरपुर में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। ऐसे में इन इलाकों में हल्की बूंदाबांदी होने की आशंका जताई जा रही है। वहीं आने वाले दिनों में राज्य में मौसम साफ रहेगा। इसके साथ ही तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है। वहीं सुबह और रात के समय हल्की-हल्की ठंड होना भी शुरू होने की संभावना है। आपको बता दें कि अजमेर में 33.5 डिग्री, जयपुर में 34.8 डिग्री, कोटा में 34.6 डिग्री, सीकर में 35  डिग्री, उदयपुर में 32.5 डिग्री अधिकतर तापमान देखा गया।

5379487