rajasthanone Logo
Rajasthan Weather Update : पिछले दो दिनों से बारिश और ओलावृष्टि के कारण राज्य के लोगों को गर्मी से राहत मिली है। आगामी एक सप्ताह के दौरान राज्य के कई भागों में आंधी और बारिश का प्रभाव देखने को मिलेगा।

Rajasthan Weather Update Today : राजस्थान में सूरज ने अब अपना प्रकोप दिखाना शुरू कर दिया है। दिन पर दिन तापमान में वृद्धि हो रही है। जिससे लू और हीटवेव का खतरा अब तेजी से बढ़ने लगा है। मार्च से ही गर्मी ने लोगों का हाल बेहाल कर रखा है। जो एसी,कूलर पहले मई महीने में चलना स्टार्ट होते थे वो इस बार तो मार्च के महीने से ही चालू करना पड़ा। लू और गर्मी ने लोगों का हाल बेहाल कर रखा है। लेकिन इसी बीच इस भीषण गर्मी ने निपटने के लिए राजस्थान वासियों के लिए राहत की खबर है। आज राज्य के अधिकांश हिस्सों के तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी और कुछ हिस्सों में हल्की बारिश होगी। पिछले दो दिनों से बारिश और ओलावृष्टि के कारण राज्य के लोगों को गर्मी से राहत मिली है। आगामी एक सप्ताह के दौरान राज्य के कई भागों में आंधी और बारिश का प्रभाव देखने को मिलेगा।

जानें आज के मौसम का हाल

आज राजस्थान के अधिकांश भाग में अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी और लू से राहत मिलने की संभावना है। मौसम केंद्र जयपुर ने डूंगरपुर,जालौर,सिरोही,प्रतापगढ़ और बांसवाड़ा को छोड़ पूरे राज्य में बादल गरजने के साथ तेज आंधी व कुछ हिस्सों में हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया है।

राजस्थान में एक हफ्ते तक बारिश का कहर

मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव प्रदेश में आने वाले हफ्ते तक रहेगा। इस दौरान प्रदेश में कई जिलों में तेज हवाओं का दौर जारी रहेगा। नए पश्चिमी विक्षोभ भी सक्रिय होते रहेंगे। कई जिलों ने मेघगर्जन के साथ बारिश देखने को मिलेगा और अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी। 

भरतपुर में जमकर हुई बारिश

शुक्रवार को सबसे ज्यादा बारिश भरतपुर में दर्ज की गई है। राज्य में कही कही हल्की बारिश तो कही कही तेज बारिश दर्ज की गई है।वही जोधपुर और उदयपुर संभागों में उष्ण लहर दर्ज की गई है।

ये भी पढ़ें...Rajasthan Museum: राजस्थान के इस म्यूजियम में मौजूद है प्राचीन औजारों का खजाना, दूर-दूर से देखने आते हैं लोग

5379487