rajasthanone Logo
Rajasthan Teachers Salary: आखिरकार राजस्थान में हजारों शिक्षक और कर्मचारी को रुका हुआ वेतन मिलने जा रहा है। वित्त विभाग ने लंबित वेतन को पूरा करने के लिए बजट जारी कर दिया है। आईए जानते हैं पूरी जानकारी।

Teachers Salary Of Rajasthan: राजस्थान में हजारों शिक्षकों और कर्मचारियों को बड़ी राहत देने के लिए राज्य सरकार ने एक महत्वपूर्ण घोषणा की है। दरअसल राज्य सरकार ने शिक्षा विभाग के तहत व्यक्तिगत जमा खातों के माध्यम से भुगतान प्राप्त करने वाले कर्मचारियों के लिए 3 महीने का वेतन बजट जारी कर दिया है। लंबित वेतन संबंधी मुद्दों के समाधान के रूप में है कदम उठाया गया है। 

वित्त विभाग ने जारी किया बजट 

वित्त विभाग द्वारा जून महीने के लंबित वेतन को पूरा करने और जुलाई और अगस्त के वेतन का समय पर भुगतान करने के लिए 1141.85 करोड़ रुपए का बजट स्वीकृत और जारी किया गया है। इस घोषणा के बाद हजारों सरकारी स्कूल शिक्षकों और गैर शिक्षण कर्मचारियों को बड़ी राहत मिलेगी। 

विलंबित वेतन का आवर्ती मुद्दा 

दरअसल पीढ़ी खातों से अपने वेतन को प्राप्त करने वाले कर्मचारियों को अक्सर तिमाही आधार पर धनराशि जारी करने के चक्र के कारण एक से दो महीने की देरी का सामना करना पड़ता है। इस वजह से काफी ज्यादा वित्तीय तनाव होता है और कर्मचारियों को काफी परेशानी भी होती है। शिक्षक संघ के मुताबिक समस्या निधियां की उपलब्धता में नहीं बल्कि विलंबित रिलीज तंत्र में है। शिक्षक संघ कहते हैं कि यदि सरकार वास्तव में इस मुद्दे को स्थाई रूप से हल करना चाहती है तो वह मासिक रूप से पीड़ी खाता बजट जारी कर दे या फिर उन्हें सालाना अग्रिम रूप से आवंटित कर सकती है। 

क्या हैं पीडी खाते

व्यक्तिगत जवाब या फिर पीडी खाते का इस्तेमाल शिक्षा सहित विभिन्न सरकारी विभागों द्वारा वेतन, बुनियादी ढांचे का विकास और परियोजना व्यय जैसी भुगतानों का प्रबंधन करने के लिए किया जाता है। इन खातों में ज्यादातर बजट रिलीज तिमाही आधार पर निर्धारित की जाती है। 

शिक्षकों को स्थाई समाधान की उम्मीद 

हालांकि वर्तमान रिलीज तत्काल राहत प्रदान करती है, लेकिन शिक्षकों उम्मीद है कि सरकार बार-बार होने वाली देरी से बचने के लिए भुगतान प्रणाली में कुछ सुधार जरूर करेगी। सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि शिक्षा क्षेत्र के संग भी बजट संवितरण मैं व्यवस्थित परिवर्तनों की सिफारिश करते हुए एक प्रस्ताव को प्रस्तुत करने की योजना बना रहे हैं।

ये भी पढ़ें-UGC NET June 2025: अभ्यर्थियों के लिए जल्द जारी करेगी एनटीए आंसर की, जानिए कैसे दर्ज कर सकेंगे आपत्तियां?

 

5379487