Rajasthan Smart Meter Update: राजस्थान में स्मार्ट मीटर वाले बिजली उपभोक्ताओं को केंद्र सरकार से बड़ी राहत मिलने वाली है। आपको बता दें कि अब प्रीपेड सिस्टम के तहत बिजली के लिए पहले मीटर रिचार्ज करना अनिवार्य नहीं होगा। दरअसल उपभोक्ताओं को अब सब्सिडी की दो तिहाई राशि अग्रिम रूप से दी जाएगी। भले ही उन्होंने अपना स्मार्ट मीटर रिचार्ज कराया हो या फिर नहीं।
अग्रिम सब्सिडी और प्रीपेड रूपांतरण
संशोधित प्रणाली के अंतर्गत उपभोक्ताओं को अब दो तिहाई सब्सिडी अग्रिम रूप से दी जाएगी और बाकी एक तिहाई मीटर के प्रीपेड मोड में परिवर्तन होने के बाद दी जाएगी। इस कदम को ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर द्वारा पहले दिए गए संकट के बाद उठाया गया है कि सब्सिडी प्रीपेड विकल्प शुरू करने के बाद ही उपलब्ध कराई जाए। अब इस नए फैसले के बाद से उपभोक्ताओं पर यह बोझ नहीं रहेगा। आपको बता दे फिलहाल तीन प्रमुख डिस्कॉम जयपुर, अजमेर और जोधपुर पूरे राज्य में स्मार्ट मीटर धीरे-धीरे लागू कर रहे हैं।
स्मार्ट मीटर की स्थापना और लागत
आपको बताने की राजस्थान में तीन डिस्काउंट मिलकर स्मार्ट मीटर लगाने का काम संभाल रहे हैं। आईए जानते हैं की कितनी है स्थापना और कितनी आती है लागत।
जयपुर डिस्कॉम: 47.63 लाख मीटर
अजमेर डिस्कॉम: 54.32 लाख मीटर
जोधपुर डिस्कॉम: 40.80 लाख मीटर
आपको बता दें इन मीटर को लगाने की कुल लागत 9668 करोड़ अनुमानित है। इनमें से जयपुर के हिस्से में 3138 करोड़, अजमेर के हिस्से में 3663 करोड़ और जोधपुर के हिस्से में 2877 करोड़ रुपए आएंगे।
केंद्र सरकार द्वारा हर मीटर पर ₹900 की सब्सिडी दी जाएगी जो कुल मिलाकर 496 करोड़ रुपए होगी। इसी के साथ 165 करोड़ मीटर प्रीपेड मोड में बदलने के बाद ही उपलब्ध कराए जाएंगे। आपको बता दे की हर स्मार्ट मीटर की कीमत 7500 हजार रुपए से ₹9 हजार के बीच है। यह कीमत अलग-अलग श्रेणी जैसे की सिंगल फेज, 3 फेज या फिर एचटी मीटर पर निर्भर करती है।