rajasthanone Logo
Mining Sector News: राजस्थान सरकार ने खनन ठेकों की आरक्षित राशि 10 से 30 प्रतिशत बढ़ाई है, जिससे उदयपुर को छोड़कर 26 सर्किल प्रभावित हुए हैं।

Rajasthan Mining News: राजस्थान सरकार के द्वारा प्रदेश के सभी क्षेत्रों को आगे बढ़ाए जाने को लेकर विशेष कदम उठाए जा रहे हैं। इस पहल को लेकर लगातार विशेष घोषणाएं भी की जा रही है। वहीं राजस्थान सरकार ने माइनर मिनरल्स पर रॉयल्टी को बढ़ाया गया था। इसको लेकर ही अब खनन विभाग ने भी रॉयल्टी ठेकों की आरक्षित की गई राशि में बढ़ोतरी की है। 

रॉयल्टी ठेकों में बढ़ोतरी

राजस्थान में खनिज पदार्थ पर रॉयल्टी में 4 से 35 प्रतिशत बढ़ाई गई। इसके बढ़ाए जाने के बाद खनन विभाग के द्वारा भी रॉयल्टी ठेकों की आरक्षित राशि में बढ़ोतरी की गई है। जिसमें 10 से 30 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है। इसमें बढ़ोतरी किए जाने से ठेके के लिए तय की गई न्यूनतम राशि बढ़ जाएगी।

खनन सामग्री महंगी से आम जनता पर प्रभाव

खनन विभाग के द्वारा उठाए इस कदम से सरकार के राजस्व में वृद्धि होगी। वहीं इससे राजस्व में बढ़ोतरी हो जाएगी, लेकिन इस पहल से खनन सामग्री महंगी होगी। जिस वजह प्रदेश की आम जनता पर इसका प्रभाव पड़ेगा। 

राजस्थान में उदयपुर के अलावा कई क्षेत्रों में वृद्धि

राजस्थान में 27 खनिज अभियंता सर्किल है, जिससे ठेके दिए जाते हैं। इनमें उदयपुर शहर को छोड़कर प्रदेश के सभी शहरों में बढ़ोतरी की गई है। उनकी नई दरों को आने वाले साल की 31 मार्च को लागू किया जाएगा। इनमें सबसे अधिक वृद्धि सहायक खनिज अभियंता नीमकाथाना सर्किल के तहत की गई है। इसके साथ ही पहले आरक्षित ठेका राशि 101 करोड़ थी, लेकिन अब 123 करोड़ रखी गई है। इसमें सबसे कम बढ़ोतरी दौसा में की गई, जिसमें पहले इसकी ठेका राशि 12.73 लाख थी और अब 17.13 लाख किया है। वहीं उदयपुर में पहले ठेका राशि 8.42 करोड़ थी, अब 7.57 करोड़ की है।

इसे भी पढ़े:- Rajasthan News: मन की बात कार्यक्रम में वोकल फॉर लोकल नीति बनी प्रेरणा, अब पंच गौरव कार्यक्रम से स्थानीय उत्पादों को मिलेगी पहचान

 

5379487