rajasthanone Logo
Shahar Chalo Abhiyan: राजस्थान में आज से शहर चलो अभियान की शुरुआत हो गई है। हर गांव में इसके तहत शिविर लगाए गए हैं, जिसके जरिए लोगों की समस्याओं का निदान किया जाएगा। 

Shahar Chalo Abhiyan: जयपुर में आज यानी 17 सितंबर से शहरी और ग्रामीण योजना की शुरुआत होने जा रही है। कलेक्टर ने इसके लिए तैयारी को अंतिम रूप भी दे दिया है। इस योजना के तहत राजस्थान के सभी जिलों में शिविर लगाया जाएगा, जिसमें आमजन की समस्याएं सुनी जाएगी और उसका निदान भी किया जाएगा। इस शिविर का मुख्य उद्देश्य लोगों की समस्याओं का निदान करने के साथ-साथ सरकार की सभी योजनाओं का लाभ लोगों को दिलाना है।

सुबह 9:30 से शाम 6:00 तक चलेगी शिविर

इसी संबंध में सोमवार को कलेक्टर डॉक्टर जितेंद्र कुमार सोनी के अध्यक्षता में कलेक्टर सभागार में एक बैठक भी हुई, जिसमें शहरी सेवा शिविर को लेकर विस्तार से चर्चा की गई कि कैसे एक महीने तक चलने वाले इस कार्यक्रम को सफल बनाया जाए और उसका उद्देश्य पूर्ण हो सके।

बता दें कि 17 सितंबर से शुरू होकर 17 अक्टूबर तक चलने वाले इस शिविर में नगर निगम हेरिटेज ग्रेटर नगर परिषद और नगर पालिकाओं के हर वार्ड में शिविर लगाए जाएंगे, जो की सुबह 9:30 बजे से शाम के 6:00 तक चलेगी।

16 विभागों की कुल 48 गतिविधियां शामिल होंगे

एक जरूरी बात यह भी है कि सिर्फ पहले सप्ताह में शिविर बुधवार से शनिवार तक लगेंगे, उसके बाद अगले सप्ताह से गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार को शिविर लगेंगे। इन्हें सार्वजनिक स्थानों पर लगाया जाएगा, जैसे पंचायत भवन स्कूल या कोई अन्य सरकारी संस्थान।

जिला परिषद सीईओ प्रतिभा वर्मा ने इसको लेकर बताएं कि ग्रामीण शिविरों में राजस्व विभाग की लंबित गिरदावरी एप डाउनलोड रजिस्ट्री, जाति प्रमाण पत्र, नामांतरण, मूल निवास, प्रमाण पत्र जैसी सेवाओं के अलावा भी 16 विभागों की कुल 48 गतिविधियां शामिल होंगे।

5379487