rajasthanone Logo
Rajasthan Weather Updates: राजस्थान में यूं तो मानसून धीमा पड़ चुका है लेकिन इसके बावजूद भी कई जिलों में बारिश भी भी जारी है। आइए जानते हैं क्या है मौसम विभाग की रिपोर्ट।

Rajasthan Weather Updates: राजस्थान में मानसून की सुस्ती की वजह से कई जिलों में उमस आ चुकी है लेकिन अभी भी राज्य के कई हिस्सों में बारिश जारी है। आज के लिए मौसम विभाग द्वारा भरतपुर, करौली, टोंक और धौलपुर में बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। 

मानसून का प्रभाव 

यूं तो बारिश की तीव्रता कम हो गयी है लेकिन उसके बावजूद भी करौली, सवाई माधोपुर, टोंक, भरतपुर और धौलपुर के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। मौसम विभाग द्वारा चेतावनी दी गई है कि इन इलाकों में तेज हवाएं और बिजली गिरने के भी अनुमान है। 

आने वाले दिनों का पूर्वानुमान 

आपको बता दें की मौसम विभाग के मुताबिक मानसून की द्रोणिका रेखा उत्तर की तरफ खिसक गई है। यही कारण है कि उत्तरी और उत्तर पूर्वी राजस्थान में बारिश अभी भी जारी है। अगले दो दिन राज्य के कई जिलों में भारी बारिश होगी। ऐसा अनुमान है कि 18 तारीख के बाद खासकर पूर्व राजस्थान में बारिश गतिविधियां फिर से बढ़ जाएंगी। 

कहां कितनी हुई बारिश

अगर पिछले 24 घंटे की बात करें तो सबसे ज्यादा बारिश कोटा के दीगोद में हुई है। यहां 25 एमएम बारिश दर्ज की गई। इसके अलावा लाडपुरा में 15, प्रतापगढ़ में 5, उदयपुर के लसाडिया में 4,‌ डूंगरपुर के साबला में 3 एमएम बारिश दर्ज की गई।

इसे भी पढ़े:-Rajasthan Weather Updates: राज्य में मानसून की गतिविधियों में हुई बढ़ोतरी, छीपाबड़ौद में हुई जमकर बारिश, 9 जिलों में अलर्ट

5379487