rajasthanone Logo
Rajasthan Weather Updates: राजस्थान में आज से मानसून की गतिविधियों में बदलाव आने की उम्मीद है। जानें कहां होगी बारिश और कैसा रहेगा मौसम।

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में इस अगस्त में मानसून के मिले-जुले हालात देखने को मिले। राज्य के कई हिस्सों में अभी भी तेज गर्मी और उमस बनी हुई है। लेकिन कुछ इलाकों में छिटपुट बारिश से लोगों को राहत भी मिली है।

कोटा और जयपुर में बारिश से राहत 

सोमवार को कोटा और आसपास के इलाकों में बारिश ने मौसम में बदलाव ला दिया। निवासियों को इस बारिश के बाद काफी ज्यादा राहत मिली। इसी तरह गुलाबी नगर जयपुर में अच्छी बारिश की वजह से तापमान में गिरावट आई। 

आईएमडी का पूर्वानुमान 

मौसम विभाग के मुताबिक बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना रहे एक निम्न दबाव के क्षेत्र की वजह से आज से मानसून की गतिविधियां तेज होने वाली हैं। राज्य के पूर्वी और पश्चिमी दोनों हिस्से में बारिश की गतिविधियां बढ़ेंगी। इसी के साथ कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश भी हो सकती है।

इन जिलों में बारिश की संभावना 

आज जैसलमेर, जालौर, सलूंबर, बांसवाड़ा और झालावाड़ में गरज के साथ भारी बारिश होने की संभावना है। इसी के साथ श्री गंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर, चूरू, झुंझुनू, नागौर, डीडवाना, जयपुर, अजमेर, कोटपूतली, अलवर, टोंक, बूंदी, कोटा, बारां, चित्तौड़गढ़, सिरोही और पाली जैसे जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।

तापमान में आया उतार चढ़ाव 

मानसून की द्रोणिका बीकानेर और कोटा की तरफ स्थानांतरित हो गई है। इसी के साथ तापमान में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। जैसलमेर का अधिकतम तापमान 40 डिग्री से ऊपर दर्ज किया गया और सिरोही में न्यूनतम तापमान लगभग 20 डिग्री था। आज भी तापमान लगभग इसी स्तर पर बने रहने की संभावना है।

इसे भी पढ़े:-Rajasthan Weather Updates: राज्य में फिर से कहर बरसाएगा मानसून, मौसम विभाग ने भारी बारिश की दी चेतावनी, अलर्ट जारी

5379487