rajasthanone Logo
Rajasthan Weather Updates: राजस्थान में अभी भी बारिश का पूरा दौर चल रहा है। कई जगह भारी बारिश हो रही है जिस वजह से गर्मी और उमस से राहत मिली है। आईए जानते हैं पूरी जानकारी।

Rajasthan Weather Updates: आज सुबह से ही रुक रुक कर राजस्थान में बारिश हो रही है। कोटा, उदयपुर और चित्तौड़गढ़ समेत राज्य के कई जिलों में बरसात ने गर्मी और उमस से काफी राहत पहुंचाई है। लोगों को चिलचिलाती गर्मी से काफी राहत मिली है। 

गुंजाली नदी अपने पूरे उफान पर 

चित्तौड़गढ़ जिले के रावतभाटा कस्बे में मंगलवार रात से काफी तेज बारिश हो रही है। इस वजह से गुंजाली नदी उफान पर आ गई है। स्थिति तब और भी ज्यादा खराब हो गई जब हमरगंज पुल से पानी तीन से चार फीट ऊपर बहने लगा। इस वजह से कई गांवों का सड़क संपर्क पूर्ण रूप से टूट गया। जैसे हाड़ा के मोरवन, खड़मा, दौलपुरा, हमरगंज और केवड़ों का लुहारिया अपने-अपने पंचायत मुख्यालय से संपर्क छोड़ चुके हैं। 

कई जिलों में हुई अच्छी बारिश 

पिछले 24 घंटे में राजस्थान के कई हिस्सों में बारिश देखने को मिली। जयपुर, दौसा, भरतपुर, बूंदी, करौली, धौलपुर, अलवर, सवाई माधोपुर, टोंक, कोटा, बारां, झालावाड़, अजमेर और भीलवाड़ा इसमें शामिल हैं। मंगलवार को अकेले अलवर में ही 50 मिमी बारिश हुई। सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि देर रात टोंक और सवाई माधोपुर में भी बारिश हुई। 

चक्रवाती परिसंचरण 

मौसम विशेषज्ञों को के मुताबिक कहीं मौसम संबंधी प्रणालियां बारिश में अपना योगदान दे रही है। पूर्वी राजस्थान पर एक चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है। मानसून की कम दबाव वाली हवा का रास्ता श्री गंगानगर से होकर गुजरा है। इसी के साथ बंगाल की खाड़ी से उत्पन्न एक कम दबाव वाला क्षेत्र राजस्थान की तरफ बढ़ा है। यही वजह है कि अगले तीन-चार दिनों में पूरे राज्य में और ज्यादा बारिश होगी। 

12 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी 

उदयपुर, कोटा, राजसमंद, बूंदी, बारां, झालावाड़, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, बांसवाड़ा में ऑरेंज रिजल्ट जारी कर दिया गया है। इसी के साथ बाकी सभी जिलों में येलो अलर्ट जारी है। यह सलाह दी जाती है कि सभी बारिश के दौरान सतर्क रहें। 

जिलों का तापमान 

भीलवाड़ा का 32 डिग्री, जयपुर 31.5, अलवर 31, कोटा 31.3, बाड़मेर 37.4, जैसलमेर 37.6, चूरू 36.2, बीकानेर 40.1, जोधपुर 35.3, पिलानी 33.3, सीकर 32.5 दर्ज किया गया।

ये भी पढ़ें..Rajasthan Weather Updates: भारी बारिश के बीच हुई त्रासदियां, बिजली गिरने से युवक की मौत, 27 जिलों में येलो अलर्ट

 

5379487