SMS Hospital Crime: जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां अस्पताल में बिना परिजन को बताए बिना बच्चे के पिता को बताए, बच्चे की आंखें निकाली गई। इस केस का खुलासा 2 साल बाद हुआ है, जब पिता ने अस्पताल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। एसएमएस हॉस्पिटल में 10 साल के समय मीणा की आंखें निकालने का केस सामने आया है, इस घटना को पूरे 2 साल और एक महीने हो गए।
बच्चे के सिर में लगी थी चोट
बच्चे के पिता टोडाभीम निवासी किरोड़ी लाल मीणा ने शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि अस्पताल ने बिना पूछे उनके बच्चे की आंखें निकाल ली। दरअसल घटना यह है कि बच्चे के सिर में चोट लगने के बाद उसे जयपुर एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन बच्चे की जान नहीं बच सकी। इसके बाद अस्पताल वालों ने चालाकी करते हुए बच्चे की दोनों आंखें निकाल ली।
पिता ने 2 अक्टूबर को दर्ज कराई शिकायत
इसका पता अंतिम संस्कार के दौरान चला। इस दौरान परिजनों ने जब पूछताछ की तो उसे झूठा आश्वासन दिया गया कि उनकी आंखों को दान कर दिया गया है। अब परिजनों ने 2 अक्टूबर को एसएमएस थाने में ही मानव अंग और ऊतक प्रत्यारोपण अधिनियम के तहत अस्पताल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है।
6 अगस्त 2023 को हुआ था हादसा
मामले की जांच कर रहे एएसआई सूरजमल ने इसको लेकर बताया कि 6 अगस्त 2023 को राजा और गांव में पानी की टंकी बनाई जा रही थी। इसी दौरान बच्चे टंकी पर खेल रहे थे और अचानक लोहे की चद्दर समर के सिर पर गिरी और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई, जिसके बाद अस्पताल वालों ने उसकी आंखें निकाल ली।